भारत और न्यू जीलैंड के बीच वर्ल्ड कप मैच गुरुवार को बारिश के कारण रद्द हो गया। इसके बावजूद नॉटिंगम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम पहुंचे क्रिकेट फैंस का जोश बरकरार दिखा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऐसे क्रिकेट प्रेमियों का धन्यवाद दिया है। साथ ही उनकी कुछ फोटो भी शेयर कीं।(सभी तस्वीरें- ट्विटर से)भारत और न्यू जीलैंड के बीच वर्ल्ड कप मैच गुरुवार को बारिश और खराब मौसम के कारण रद्द हुआ। इस मैच में पहले टॉस में देरी हुई और काफी इंतजार के बाद बिना टॉस के ही मैच अधिकारियों ने इसे रद्द करने का फैसला किया।नॉटिंगम के ट्रेंट ब्रिज में भारतीय फैंस की तादाद कम नहीं थी, मैच भले हीबारिश के कारण रद्द हो गया लेकिन क्रिकेट प्रेमियों का जोश कम नहीं हुआ। बड़ी संख्या में क्रिकेट फैंस स्टेडियम में मौजूद रहे।क्रिकेट फैंस स्टेडियम में छाते लिए बैठे रहे। कुछ ने टोपी की जगह इस तरह की छतरी पहनी हुई थी।भारती टीम जर्सी पहनकर क्रिकेट फैंस नॉटिंगम पहुंचे। उन्होंने तस्वीरें भी क्लिक कराईं।बारिश के साथ-साथ फैंस की मस्ती भी जारी रही। बीसीसीआई ने भी ऐसी कुछ तस्वीरें शेयर कीं।पूर्व कप्तान मोहम्मद युसूफ ने वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मैच से पहले खिलाड़ियों के साथ उनके परिवार को रहने की इजाजत देने के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के फैसले पर नाराजगी जताई है। पाकिस्तानी खिलाड़ियों की बीवियां और बच्चे भारत के खिलाफ मैच से पहले यहां मैनचेस्टर पहुंच गए हैं।युसूफ ने कहा,‘मैं 1999, 2003 और 2007 की वर्ल्ड कप टीम में था, लेकिन बोर्ड ने कभी खिलाड़ियों के साथ परिवार को रहने की इजाजत नहीं दी। 1999 में हमारी टीम में इतने बड़े नाम थे कि अगर हम दबाव डालते तो बोर्ड बीवी-बच्चों को साथ रखने की इजाजत दे देता। लेकिन, हमने ऐसा नहीं किया क्योंकि वर्ल्ड कप में काफी दबाव होता है और खिलाड़ी पूरा फोकस खेल पर ही करना चाहते हैं। इंग्लैंड में 1999 में यही हुआ।’उन्होंने कहा कि बोर्ड ने कभी भी वनडे सीरीज और टूर्नमेंटों में भी परिवार को खिलाड़ियों के साथ रहने की इजाजत नहीं दी। उन्होंने कहा,‘अगर इतना ही जरूरी था तो वर्ल्ड कप की शुरुआत से ही खिलाड़ियों की फैमिली को साथ रहने दिया जाता। इतने अहम मैच से पहले यह फैसला समझ से परे है। इससे खिलाड़ियों का ध्यान बंटेगा।’पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर आसिफ इकबाल ने कहा कि बाहरी एलिमेंट्स भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट रिश्तों पर हावी हो गए हैं। मैं पूरी तरह से निराश हूं। दोनों देशों के खराब रिश्तों की वजह हमारे सियासतदां हैं, जिनकी खेलों में कोई दिलचस्पी नहीं है। मुझे लगता है कि पीएम इमरान शांति के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
Source: Navbharat Times June 15, 2019 03:02 UTC