India vs New Zealand ICC world cup 2019 Live Score: रुक गई बारिश, मैच शुरू होने की संभावना ! - News Summed Up

India vs New Zealand ICC world cup 2019 Live Score: रुक गई बारिश, मैच शुरू होने की संभावना !


India vs New Zealand ICC world cup 2019 Live Score: रुक गई बारिश, मैच शुरू होने की संभावना ! नॉटिंघम। ICC world cup 2019 India vs New Zealand Live Score नॉटिंघम में बारिश की आंख मिचौली जारी है। एक बार फिर से बारिश रुक गई है और कवर्स को हटा दिया गया है। कुछ ही देर में मैदान का मुआयना किया जाएगा। हालांकि पिच को ढ़ंक कर रखा गया है।12वें वनडे विश्व कप में टीम इंडिया का अब तक का सफर काफी अच्छा रहा है। विराट की अगुआई में भारतीय टीम ने शुरुआती दो मुकाबलों में जीत दर्ज कर ली है और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ नॉटिंघम में भारतीय टीम की परीक्षा होनी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला ये मुकाबला आसान नहीं होगा क्योंकि ये टीम भी कमाल की फॉर्म में है और अपने पहले तीनों मैच जीत चुकी है।मैच शुरू होने की उम्मीद जगी (3:57PM)एक बार फिर से बारिश रुक गई है और कवर्स को मैदान से हटाया जा रहा है। कुछ ही देर में मैदान का मुआयना किया जाएगा।फिर से तेज बारिश की शुरुआत (3:36 PM)ऐसा लग रहा है जैसे भारत व न्यूजीलैंड का मैच बारिश की वजह से रद ना कर दिया जाए। बार-बार बारिश का आना-जाना अच्छा संकेत नहीं है। एक बार फिर से बारिश शुरू हो चुकी है और इस बार ये ज्यादा तेज है। मैदान को फिर से कवर कर दिया गया है।रुक गई बारिश (3:18 PM)नॉटिंघम में एक बार फिर से बारिश रुक गई है और पिच का अवलोकन भारतीय समय के अनुसार शाम चार बजे किया जाएगा।3.30 बजे किया जाएगा पिच का मुआयनाभारतीय क्रिकेट फैंस के लिए ये खबर बिल्कुल भी अच्छी नहीं है। एक बार फिर से बारिश शुरू हो चुकी है और मैदान को कवर कर दिया गया है। अब मैदान का अवलोकन 3.30 बजे किया जाएगा।फिर से बारिश हुई शुरूएक बार फिर से बारिश शुरू हो गई है और कवर्स को वापस लाया गया है। अब ऐसा लग रहा है कि तीन बजे शायद ही मैदान का मुआयना हो पाए। हालांकि इससे पहले अंपायर की कहना था कि पिच बिल्कुल ठीक है पर यहां पर पिछले कुछ दिनों में काफी बारिश हुई है इस वजह से हमें थोड़ा वक्त देना पड़ेगा। टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे अहम है। अभी हमारे पास काफी वक्त है और हमें इंतजार करना चाहिए।तीन बजे किया जाएगा पिच का मुआयनादैनिक जागरण खेल संवाददाता अभिषेक त्रिपाठी के मुताबिक नॉटिंघम में इस वक्त बारिश नहीं हो रही है हैं। हालांकि पिच से कवर्स को हटा दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि तीन बजे अंपायर पिच का मुआयना करेंगे और उसके बाद ही कोई फैसला किया जाएगा।Update - If there is no further rain, there will be an inspection at 10.30 AM local time#CWC19 — BCCI (@BCCI) June 13, 2019इंग्लैंड में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें बाजी को कीवी टीम ने ही मारी है। दोनों देशों के बीच इंग्लैंड में विश्व कप के दौरान ही मुकाबले खेले गए हैं और तीनों मैचों में कीवी टीम ने जीत दर्ज की है। वैसे आंकड़े तो पूरी तरह से न्यूजीलैंड के पक्ष में ही है, लेकिन विराट की टीम जिस तरह का प्रदर्शन कर रही है उससे उम्मीद इस बात की जरूर है कि इस बार शायद इतिहास बदल जाए।टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और फिलहाल टीम से बाहर हैं ऐसे में लोकेश राहुल व रोहित पारी की शुरुआत कर सकते हैं। राहुल के ओपनिंग में आने के बाद चौथे नंबर पर विजय शंकर या फिर दिनेश कार्तिक को मौका मिल सकता है। इसके अलावा टीम में और क्या बदलाव होते हैं ये देखना दिलचस्प होगा। अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले रवींद्र जडेजा को अंतिम ग्यारह में मौका मिलता है या नहीं इस पर भी सबकी नजरें टिकी रहेंगी। वैसे तो विराट अपने विनिंग कांबिनेशन में ज्यादा फेर बदल करते शायद ही दिखें पर मौसम को देखते हुए कुछ बदलाव की संभवना नजर आ रही है।विश्व कप की बात करें तो यहां पर भी न्यूजीलैंड का आंकड़ा भारतीय टीम के खिलाफ शानदार रहा है। दोनों टीमों के बीच सात मैच खेले जा चुके हैं जिसमें न्यूजीलैंड ने चार और भारत ने तीन मैचों में जीत दर्ज की है। इस विश्व कप की बात करें तो न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और वो भारतीय टीम के बल्लेबाजों के सामने कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं। न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन और मैट हेनरी व ट्रेंट बोल्ट की तीकड़ी विराट के बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेंगे। इस वक्त अंक तालिका में न्यूजीलैंड की टीम छह अंकों के साथ पहले नंबर पर है जबकि टीम इंडिया चार अंक के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है।यहां की पिच बल्लेबाजों के मुफीद है, लेकिन यहां पर उछाल भी मिलता है। यह मैच नई पिच पर खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फग्र्यूसन ने कहा है कि वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने दिखाया कि ट्रेंट ब्रिज में कुछ अतिरिक्त उछाल मिलती है और इससे बल्लेबाजों को परेशानी हो सकती है। मैं इस चुनौती के लिए तैयार हूं क्योंकि मुझे एक मैदान के तौर पर ट्रेंट ब्रिज पसंद है। पिच में नमी और बादल होने के कारण तेज गेंदबाजों को फायदा मिलेगा।यह मैदान कई छोर पर छोटा है और यहां पर खूब चौके-छक्के लगते हैं। यहां पर अधिकतर टीमें लक्ष्य का पीछा करना चाहती हैं। आठ जुलाई 2015 से अब तक यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 390 रन है। तीन दिन से बारिश हो रही है। गुरुवार को भी बारिश की संभावना है। पूरे नॉटिंघम में बादल छाए हुए हैं।टीमें इस प्रकार हैं :भारत- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्रा सिंह चहल, जसप्रीत बुमराह, मुहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, शिखर धवन।न्यूजीलैंड- केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, कोलिन मुनरो, जेम्स नीशाम, हेनरी निकोलस, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डि ग्रैंडहोम, लॉकी फग्र्यूसन, टिम साउथी, रॉस टेलर, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर)।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट


Source: Dainik Jagran June 13, 2019 07:19 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...