भारत ने टूर्नामेंट के छह में से पांच मैच जीतेइंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा भारतDainik Bhaskar Jun 30, 2019, 02:03 AM ISTखेल डेस्क. विश्व कप के 38वें मुकाबले में रविवार (30 जून) को बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड से होगा। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए ये मैच महत्वपूर्ण है। इस मैच को जीतकर जहां भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगा, वहीं इंग्लैंड की टीम अगर ये मैच हार जाती है तो अगले दौर में पहुंचने का उसका सपना टूट सकता है। सेमीफाइनल की संभावना बनाए रखने के लिए इंग्लैंड को ये मैच जीतना होगा। अंक तालिका की बात करें तो भारतीय टीम के छह मैचों में 11 पॉइंट्स हैं, वहीं इंग्लैंड की टीम के सात मैचों में 8 अंक ही हैं।पिच और मौसम- इस मैदान पर हुए पिछले दो मैचों को देखने बाद कहा जा रहा है कि यहां की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है। मौसम खुला रहने का अनुमान है और दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।भारत: शंकर की जगह पर कार्तिक को मिल सकता है मौकाइस विश्व कप में भारतीय टीम का अबतक का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है और टूर्नामेंट में उसने अबतक खेले छह मैचों में से एक भी मैच नहीं हारा है। इसका बड़ा श्रेय टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों और गेंदबाजों को जाता है। हालांकि मध्यक्रम में विजय शंकर और केदार जाधव का अबतक का प्रदर्शन भारत के लिए बड़ी चिंता की बात है। शिखर धवन के चोटिल होने पर विजय शंकर को टीम में लिया गया और चौथे नंबर पर बैटिंग की जिम्मेदारी दी गई। लेकिन अबतक मिले तीन मौकों पर वे कुल 58 रन (15*, 29, 14) ही बना सके हैं। उसी तरह पांचवें नंबर पर बैटिंग करने वाले केदार जाधव भी 5 मैचों में 34 के औसत से कुल 68 रन ही बना सके। ऐसे में इस बड़े मुकाबले के लिए भारतीय टीम में एक बदलाव दिख सकता है और विजय शंकर की जगह पर दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवनःलोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।इंग्लैंड: जेसन रॉय की वापसी से इंग्लैंड मजबूतवर्ल्ड कप की शुरुआत के वक्त इंग्लैंड को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था और शुरुआती 5 में से 4 मैच जीतकर उसने इस बात को सही भी साबित किया। लेकिन श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले दो मैच गंवाकर मेजबान मुश्किल में आ गए। अब हालात ये है कि बचे दो मैचों में एक हार भी टीम को सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर सकती है। ऐसे में इंग्लैंड के लिए ये मैच बेहद महत्वपूर्ण है। टीम के लिए सबसे अच्छी खबर ये है कि हैमस्ट्रिंग की वजह से टीम से बाहर हुए जेसन रॉय अब फिट हो गए हैं और भारत के खिलाफ मैच खेलेंगे। जेसन ने टूर्नामेंट के चार मैचों में 215 रन बनाए थे। उनके बाहर होने का खामियाजा इंग्लैंड को उठाना पड़ा था।ये हो सकती है इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवनःजेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टॉ, जो रूट, इयान मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, मोईन अली, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड।
Source: Dainik Bhaskar June 29, 2019 12:55 UTC