India reports 32937 new covid19 cases and 417 deathsin the last 24 hours Common Man Issues - News Summed Up

India reports 32937 new covid19 cases and 417 deathsin the last 24 hours Common Man Issues


24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में आई कमी, मिले 32,937 नए संक्रमित; 417 मौतें दर्ज - स्वास्थ्य मंत्रालयमहामारी की शुरुआत से लेकर अब तक भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 32225513 हो चुकी है और अब तक कुल 431642 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। हालांकि संक्रमण से अब तक ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 31411924 है।नई दिल्ली, एएनआइ। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने सोमवार सुबह भारत में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों को जारी किया। इसके मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 32,937 नए मामले दर्ज हुए और 417 संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं इस अवधि में कोरोना संक्रमण से 35,909 लोग ठीक हुए। फिलहाल देश में 3,81,947 सक्रिय मामले हैं।COVID19 | India reports 32,937 fresh cases, 417 deaths and 35,909 recoveries in the last 24 hours; active cases 3,81,947 pic.twitter.com/AGysBrq6HI — ANI (@ANI) August 16, 202154,58,57,108 लग चुकी वैक्सीनभारत में अब तक कोरोना महामारी (COVID-19 Pandemic) के लिए कुल 49,48,05,652 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं जिसमें से 11,81,212 सैंपल की टेस्टिंग केवल रविवार को की गई। यह जानकारी सोमवार को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने दिया है। जहां तक कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश में जारी वैक्सीनेशन अभियान की बात है तो अब तक कुल 54,58,57,108 वैक्सीन लगाई जा चुकी है जिसमें से बीते 24 घंटों में 17,43,114 वैक्सीन लगाई गईं।राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को केंद्र की ओर से मुफ्त वैक्सीनस्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक केंद्र सरकार की ओर से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 56.81 करोड़ से अधिक डोज उपलब्ध कराई गई है। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 2.89 करोड़ से अधिक डोज इस्तेमाल के लिए मौजूद है।2019 के अंत में चीन के वुहान में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया था। जिसके बाद इस घातक वायरस संक्रमण ने पूरी दुनिया को चपेट में ले लिया। मार्च 2020 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization, WHO) ने इसे महामारी घोषित कर दिया। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 3,22,25,513 हो चुकी है और अब तक कुल 4,31,642 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। हालांकि संक्रमण से अब तक ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 3,14,11,924 है।


Source: Dainik Jagran August 16, 2021 04:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */