India VS Bangladesh Warm Up Match पर मौसम की बेरुखी का खतरा, बारिश डाल सकती है खललनई दिल्ली, जेएनएन। ICC World Cup 2019: वर्ल्ड कप 2019 के लिए भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले अभ्यास मैच में मौसम खलल डाल सकता है। वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड पहुंची भारतीय टीम का यह दूसरा अभ्यास मैच होगा। बांग्लादेश के साथ यह अभ्यास मैच सोफिया गार्डेंस स्टेडियम में खेला जाएगा।इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से शुरू हो रहे विश्वकप के लिए भारतीय टीम अपना दूसरा अभ्यास मैच 28 मई यानी आज दोपहर बाद 3 बजे से खेलेगा। पहले अभ्यास मैच में भारतीय टीम न्यूजीलैंड से बुरी तरह हार गई थी। पहले अभ्यास मैच में भारतीय टीम का शीर्ष क्रम बुरी तरह फ्लॉप हो गया था। इस मैच में सिर्फ रविंद्र जड़ेजा ही ठीक प्रदर्शन कर सके थे। उन्होंने अपने ऑलरांडर प्रदर्शन की बदौलत अर्द्धशतक जमाया था। उन्होंने अभ्यास मैच में अपने शानदार खेल से प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का दावा ठोक दिया है।भारत का बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा अभ्यास मैच दोपहर बाद खेला जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार मैच में मौसम की बेरुखी खलल डाल सकती है। मौसम विज्ञानियों ने कहा है कि बारिश की प्रबल संभावना है। यदि बारिश हो गई तो मैच देर से शुरू हो सकता है या फिर रद्द भी हो सकता है। मौसम विभाग की इस भविष्यवाणी से क्रिकेट फैंस चिंतित हैं। बता दें कि इससे पहले बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच होने वाले अभ्यास मैच में भी बारिश ने खलल डाल दिया था।मौसम के बदलते मिजाज और लगातार बारिश होने की वजह से बांग्लादेश और पाकिस्तान का अभ्यास मैच नहीं हो सका था। ऐसे में भारत और बांग्लादेश के मैच में भी मौसम के खलल से भारतीय फैंस चिंतित हैं। जानकारों के मुताबिक अगल बादल छाए रहते हैं और हवाएं तेज चलती हैं तो तेज गेंदबाजों को इसका फायदा मिलेगा।Hello and welcome to Sophia Gardens, our venue for the 2nd warm-up game at the #CWC19 pic.twitter.com/b5Vpbn06Yw — BCCI (@BCCI) May 27, 2019गौरतलब है कि भारत अपने पहले अभ्यास मैच में बुरी तरह हारने के चलते इस अभ्यास मैच के लिए पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगा। हालांकि न्यूजीलैंड से हारने को लेकर रविंद्र जड़ेजा ने कहा था कि टीम इस हार को लेकर चिंतित नहीं है। टीम पहले से बेहतर तैयारी और रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Rizwan Mohammad
Source: Dainik Jagran May 28, 2019 06:00 UTC