#COVID19 pic.twitter.com/q7YgCctuoj — ANI (@ANI) June 12, 2020Coronavirus Delhi LIVE at : 12.03 PMसुप्रीम कोर्ट ने लॉकडाउन की अवधि के दौरान उड़ानों के लिए बुक किए गए एयरलाइन टिकटों पर रिफंड की मांग वाली याचिकाओं पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय से जवाब मांगा है।Coronavirus Puducherry LIVE at : 11.52 AMपुडुचेरी में कोरोना वायरस के अब तक कुल 163 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमें से 84 सक्रिय मामले हैं, 76 मरीज ठीक हो चुके हैं और 3 की मौत हुई है: पुडुचेरी सरकारCoronavirus Delhi LIVE at : 11.45 AMLNJP अस्पताल के कोरोना वार्ड में शव दिखाने वाले वीडियो पर दिल्ली के मुख्य सचिव, LNJP अस्पताल के हेल्थ सिक्योरिटी एंड मेडिकल डायरेक्टर के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर।Coronavirus Delhi LIVE at : 11.39 AMजस्टिस अशोक भूषण ने कहा, 'हमने कंपनियों के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई न करने का निर्देश दिया था। पहले के आदेश ही जारी रहेंगे। जुलाई के आखिरी हफ्ते तक केंद्र को एक विस्तृत हलफनामा दाखिल करना होगा। राज्य सरकार का श्रम विभाग कर्मचारियों और कंपनियों के बीच बातचीत में मदद करेंगे।'Coronavirus Odisha LIVE at : 11.26 AMओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 112 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,498 हो गई है जिसमें से 2,354 मरीज़ ठीक हो चुके हैं।Coronavirus Delhi LIVE at : 11.19 AMसुप्रीम कोर्ट ने MSMEs सहित कई कंपनियों द्वारा दायर कई याचिकाओं पर अपना फैसला सुनाया, याचिकाओं में लॉकडाउन में 54 दिनों की अवधि के लिए कर्मचारियों के पूर्ण वेतन और भुगतान करने के गृह मंत्रालय के आदेश को चुनौती दी गई है।Coronavirus Delhi LIVE at : 11.14 AMदिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने एमसीडी द्वारा किए जा रहे 2098 मौतों के दावे पर कहा, 'वे इस जानकारी को हमारे पास क्यों नहीं भेजते? नाम, आयु और रिपोर्ट सभी विवरणों की आवश्यकता है।Coronavirus Delhi LIVE at : 11.05 AMनहीं, लॉकडाउन का विस्तार नहीं किया जाएगा: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से यह पूछे जाने पर कि क्या राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन के विस्तार पर चर्चा हुई हैCoronavirus Rajasthan LIVE at : 10.58 AMराजस्थान में आज 10:30 बजे तक कोरोना वायरस के 92 पॉजिटिव केस सामने आए है और इस दौरान 4 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 11,930 है, जिसमें 2,818 सक्रिय मामले और 269 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभागणCoronavirus Telangana LIVE at : 10.42 AMतेलंगाना में कारोना वायरस की स्थिति को लेकर सीएम चंद्रशेखर राव को ज्ञापन देने की घोषणा के बाद भाजपा प्रतिनिधिमंडल को हाउस अरेस्ट किया गया है: भाजपा नेता डॉ. के लक्ष्मणCoronavirus Hyderabad LIVE at : 10.34 AMड्राइवर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हैदराबाद के मेयर बोंथू राममोहन और उनके परिवार ने खुद को होम क्वारंटाइन कर दिया है। ड्राइवर का गुरुवार को कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था।Coronavirus Bihar LIVE at : 10.17 AMपटना के गांधी मैदान को आज फिर से लोगों के लिए खोला गया है। भाजपा सांसद रामकृपाल यादव भी गांधी मैदान में मॉर्निंग वॉक करते नजर आए। उन्होंने ने कहा,' मैं बिहार सरकार को गांधी मैदान खोलने के लिए दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। कोरोना से लड़ने के लिए व्यायाम और वॉक करना अनिवार्य है।'Coronavirus Maharashtra LIVE at : 10.10 AMमुंबई पुलिस में कोरोना वायरस के कुल 2028 पॉजिटिव केस हैं और स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स में कुल 82 मामले हैं।Maharashtra: There are a total of 2028 COVID19 positive cases in Mumbai Police and a total of 82 in the State Reserve Police Force. Mosque's Shahi Imam, Syed Ahmed Bukhari yesterday said that no congregational prayers will be performed at the mosque till 30th June. pic.twitter.com/mfXtbgvRej — ANI (@ANI) June 12, 2020Coronavirus Delhi News LIVE at : 7.39 AMदिल्ली सरकार ने सभी कोरोना अस्पतालों को अपने सभी बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया है। पिछले एक हफ्ते में दिल्ली में पॉजिटिव मामलों में वृद्धि को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।Coronavirus Maharashtra News LIVE at : 7.34 AMकोरोना संक्रमण से बुरी तरह जूझ रहे महाराष्ट्र में गुरुवार को 3607 मामले सामने आए। इस दौरान 152 लोगों की मौत हो गई। राज्य में अब तक 3590 लोग जान गंवा चुके हैं और 97,648 लोग संक्रमित हो चुके हैं।Posted By: Manish Pandeyडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Source: Dainik Jagran June 12, 2020 02:04 UTC