IndiGo दे रहा रेल से भी सस्ती हवाई यात्रा का मौका, जल्द बुक करें टिकट - News Summed Up

IndiGo दे रहा रेल से भी सस्ती हवाई यात्रा का मौका, जल्द बुक करें टिकट


IndiGo दे रहा रेल से भी सस्ती हवाई यात्रा का मौका, जल्द बुक करें टिकटनई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। देश की जानी-मानी बजट एयरलाइन कंपनी इंडिगो इस समय फ्लाइट टिकट की बुकिंग पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। अगर आप इस समय हवाई जहाज से यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो टिकट बुकिंग के लिए यह समय सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। इंडिगो एयरलाइन ने 999 रुपये के शुरुआती किराए में डॉमेस्टिक फ्लाइट की टिकट और 3499 रुपये के शुरुआती किराए में इंटरनेशन फ्लाइट की टिकट ऑफर की हैं।कब तक बुक कर सकते हैं टिकटइस ऑफर में 14 मई, 2019 से 16 मई, 2019 तक टिकट बुक की जा सकती हैं।कब कर सकते हैं यात्राइस ऑफर के तहत बुक की गई टिकट पर 29 मई 2019 से 28 सितंबर 2019 तक यात्रा की जा सकती है।अगर आप डिजिबैंक डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट करते हैं तो 10 फीसद अधिकतम 750 रुपये तक कैशबैक पा सकते हैं। इस कैशबैक का लाभ उठाने के लिए न्यूनतम 4000 रुपये की ट्रांजेक्शन होना जरूरी है। इसी के साथ अगर आप मोबीक्विक वॉलेट से पैमेंट करते हैं तो 1000 रुपये तक कैशबैक पा सकते हैं।कहां से कहां तक किरायादिल्ली अबू धाबी 6799 रुपयेदिल्ली अहमदाबाद 1899 रुपयेदिल्ली अमृतसर 1799 रुपयेदिल्ली बेंगलुरु 2799 रुपयेदिल्ली भुवनेश्वर 2499 रुपयेदिल्ली चंडीगढ़ 1299 रुपयेदिल्ली चेन्नई 3099 रुपयेदिल्ली कोयंबटूर 3899 रुपयेदिल्ली देहरादून 1499 रुपयेदिल्ली डिब्रूगढ़ 4699 रुपयेदिल्ली दोहा 9699 रुपयेदिल्ली दुबई 7799 रुपयेदिल्ली गोरखपुर 2999 रुपयेदिल्ली गुवाहाटी 2599 रुपयेदिल्ली हैदराबाद 2500 रुपयेदिल्ली जयपुर 1699 रुपयेदिल्ली जम्मू 2799 रुपयेदिल्ली काठमांडू 4999 रुपयेदिल्ली कोच्चि 3899 रुपयेदिल्ली कोलकाता 2899 रुपयेदिल्ली कुआलालंपुर 6599 रुपयेदिल्ली लखनऊ 1599 रुपयेदिल्ली मुंबई 3099 रुपयेदिल्ली नागपुर 2799 रुपयेदिल्ली पटना 2499 रुपयेदिल्ली फुकेट 7999 रुपयेदिल्ली प्रयागराज 2299 रुपयेदिल्ली पुणे 2599 रुपयेदिल्ली रायपुर 2499 रुपयेदिल्ली रांची 2499 रुपयेदिल्ली श्रीनगर 2599 रुपयेदिल्ली सूरत 2399 रुपयेदिल्ली तिरुवनंतपुरम 3998 रुपयेदिल्ली उदयपुर 2199 रुपयेदिल्ली वडोदरा 2599 रुपयेदिल्ली वाराणसी 2099 रुपयेदिल्ली विजयवाड़ा 2599 रुपयेदिल्ली विशाखापत्तनम 3399 रुपयेनियम और शर्तेंयह ऑफर सिर्फ नॉन-स्टॉप फ्लाइट पर लागू हैइस ऑफर के अन्य ऑफर, स्कीम या प्रमोशन इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।इडिंगो की ऑफिशियल साइट से टिकट बुक की जा सकती हैं।फ्लाइट के टिकट की कीमत में बदलाव हो सकता है।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Sajan Chauhan


Source: Dainik Jagran May 16, 2019 00:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */