Independence Day: स्वतंत्रता दिवस पर देश के नाम राष्ट्रपति का संबोधन, देशवासियों से किया वैक्सीन लगाने का आग्रह - News Summed Up

Independence Day: स्वतंत्रता दिवस पर देश के नाम राष्ट्रपति का संबोधन, देशवासियों से किया वैक्सीन लगाने का आग्रह


नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ‘राष्ट्र के नाम संदेश’दिया। उन्होंने कहा, 'कई पीढ़ियों के ज्ञात और अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष से हमारी आज़ादी का सपना साकार हुआ था। उन सभी ने त्याग व बलिदान के अनूठे उदाहरण प्रस्तुत किए। मैं उन सभी अमर सेनानियों की पावन स्मृति को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं।'उन्होंने कहा, 'हाल ही में संपन्न टोक्यो ओलंपिक में हमारे खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से देश का गौरव बढ़ाया है।' कोरोना वायरस खतरे को देखते हुए राष्ट्रपति ने देशवासियों से वैक्सीन लगवाने की अपील भी की। उन्होंने कहा, 'मैं सभी देशवासियों से आग्रह करता हूं कि वे प्रोटोकॉल के अनुरूप जल्दी से जल्दी वैक्सीन लगवा लें और दूसरों को भी प्रेरित करें।'


Source: Navbharat Times August 14, 2021 15:09 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */