Ind vs Ban: फाइनल से पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका, पाक पर जीत का जश्न हुआ फीका - News Summed Up

Ind vs Ban: फाइनल से पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका, पाक पर जीत का जश्न हुआ फीका


Ind vs Ban: फाइनल से पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका, पाक पर जीत का जश्न हुआ फीकाअबु धाबी, जेएनएन। एशिया कप में पाकिस्तान को मात देकर फाइनल में पहुंची बांग्लादेश की टीम को बड़ा झटका लगा है। भारत के खिलाफ खिताबी मुकाबले से पहले इस टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन चोट के कारण वापस बांग्लादेश लौट गए हैं। इसी वजह से बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान पर मिली जीत का जश्न भी अच्छी तरह से नहीं मना सकी। क्योंकि एक बड़े मुकाबले से पहले उनका एक अहम खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गया।शाकिब हुए एशिया कप से बाहरशाकिब की उंगली इस साल जनवरी में चोटिल हो गई थी और ये चोट एशिया कप के दौरान बढ़ गई। हसन की उंगली में चोट के कारण उन्हें एशिया कप बीच में छोड़कर स्वदेश रवाना होना पड़ा। शाकिब का एशिया कप में खेलना संदिग्ध था क्योंकि वह उंगली का ऑपरेशन करवाना चाहते थे लेकिन बोर्ड उन्हें एशिया कप की टीम में चाहता था।बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के क्रिकेट संचालन के चेयरमैन अकरम खान ने कहा कि टीम ने शाकिब को बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में मैदान पर उतराने की काफी कोशिशें की लेकिन उनकी उंगली में दर्द बढ़ने के कारण ऐसा नहीं हो पाया और उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा।अकरम ने कहा कि, वह चार से छह सप्ताह के लिए टीम से बाहर रहेंगे। पिछले कुछ दिनों में उनकी उंगली में दर्द बढ़ गया है और फीजियो थिहान चंद्रमोहन ने उन्हें मैदान पर लाने की काफी कोशिश की लेकिन दर्द काफी ज्यादा था। मैं शाकिब का दर्द के साथ पहले चार मैच खेलने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं।'दो दिग्गज़ों के बिना बांग्लादेश खेलेगी फाइनलशाकिब अल हसन के चोटिल होने से पहले इस टीम के ओपनर तमीम इकबाल भी चोटिल होकर एशिया कप से बाहर हो गए थे। तमीम इकबाल के बाएं रिस्ट में फ्रैक्चर हो गया था। उन्हें ये चोट मौजूदा एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ मैच में लगी थी। श्रीलंका के खिलाफ मैच के दूसरे ओवर में सुरंगा लकमल की गेंद को पुल करते हुए वे चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया थे। वहां उनका एक्स-रे कराने पर चोट का पता चला था।क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंअन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंPosted By: Pradeep Sehgal


Source: Dainik Jagran September 27, 2018 05:43 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */