इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान उनकी गेंदबाजी में गजब का पैनापन नजर आया था. पहली पारी में 250 रन बनाकर आउट हुई टीम इंडिया को शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया का विकेट हासिल करने की जरूरत थी और ईशांत ने यही किया. ईशांत ने बाद में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन को भी विकेट के पीछे ऋषभ पंत से कैच कराया. कपिल देव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 टेस्ट में 79 विकेट हासिल किए थे जबकि जहीर ने 19 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 61 विकेट लिए. टेस्ट के तीसरे दिन यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय गेंदबाज, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को कितने स्कोर पर समेटती है..
Source: NDTV December 07, 2018 09:45 UTC