Ind Vs NZ: 136 रन का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को 40 रन पर लगा दूसरा झटकाऑकलैंड, आईएएनएस। भारत से मिले 136 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड को 40 रन के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। न्यूजीलैंड को पहला झटका सलामी बल्लेबाज सोफी डेविने के रूप में मिला। डेविने ने 19 बनाए और उन्हें आरपी यादव ने बोल्ड किया। केटलिन गुरी के रूप में न्यूजीलैंड को दूसरा विकेट गिरा। गुरी को 2 के स्कोर पर आरपी यादव ने कैच आउट कराया। इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑकलैंड में खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड के सामने 136 रन का लक्ष्य रखा था। भारत की तरफ से जे रोड्रिगेज ने सर्वाधिक 72 रन बनाए, जबकि स्मृति मंधाना ने 36 रन का योगदान दिया। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 135 रन बनाए।इन दोनों के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच पायी। प्रिया पूनिया ने 4, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 5, हेमलता ने 2, डीबी शर्मा ने 6, ए रेड्डी ने 3 और आरपी यादव ने 6 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से माइर ने दो विकेट लिए। इनके अलावा सोफी डेविने, एमेलिया केर और लेघ कास्पेरक ने एक-एक विकेट चटकाए।इससे पहले न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले मैच में शानदार जीत हासिल करते हुए तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। इस मैच में भारत की नजरें बराबरी पर हैं तो वहीं किवी टीम का इरादा सीरीज अपने नाम करने का है।भारत ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। अनुजा पाटिल के स्थान पर मानषी जोशी को अंतिम एकादश में जगह दी है। किवी टीम ने भी एक बदलाव हुआ है। फ्रांसेस मैक्के के स्थान पर एना पेटरसन टीम में आई हैं।टीमें :भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रिया पूनिया, जेम्मिाह रोड्रिगेज, डायलान हेमलता, दीप्ति शर्मा, मानषी जोशी, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अरूंधती रेड्डी, राधा यादव, पूनम यादव।न्यूजीलैंड : एमी सैटर्थवेट (कप्तान), सूजी बेट्स, सोफी डेविने, केटलिन गुरी, कैटी मार्टिन (विकेटकीपर), लेघ कास्पेरक, हनाह रोवे, एमेलिया केर, ली ताहूहू, रोजमैरी माइर, एना पेटरसनPosted By: Digpal Singh
Source: Dainik Jagran February 08, 2019 03:38 UTC