Ind Vs Aus टेस्ट सीरीज़ में ऐतिहासिक जीत पर अनुष्का ने पति विराट को ऐसे दी बधाईमुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रच दिया है। 71 सालों में पहली बार इंडियन टीम ने कंगारुओं को उन्हीं की ज़मीन पर शिकस्त देते हुए टेस्ट मैच की सीरीज़ 2-1 से जीत ली है। पूरे देश में इस जीत का जश्न मनाया जा रहा है। बॉलीवुड के लिए भी यह गर्व का लम्हा है। ख़ासकर, अनुष्का शर्मा के लिए, जिनके पति विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने यह अभूतपूर्व कामयाबी हासिल की है।इस जीत पर अनुष्का शर्मा समेत तमाम बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दे रहे हैं। अनुष्का शर्मा ने ट्विटर पर लिखा है- वो आये। वो जीते। इन लोगों ने इतिहास रचा है। सभी खिलाड़ियों, कोचिंग यूनिट और सपोर्टिंग स्टाफ़ को ख़ूब बधाई। अनुष्का ने आगे लिखा है कि जो ज़रूरी है उसे हासिल करने और दूसरों को चुप करने के लिए ठोस भरोसा और निरंतरता चाहिए होती है। मुझे तुम पर गर्व है विराट कोहली।फरहान अख़्तर ने विराट कोहली और टीम इंडिया को बधाई देते हुए लिखा है कि ऑसी बैरियर तोड़ने के लिए बधाई। पहली टेस्ट सीरीज़ जीत ली है।अनिल कपूर ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए इसे ऐतिहासिक पल करार दिया है। अनिल ने लिखा है कि यह शानदार है। देश को गर्व है।वरुण धवन, प्रीति ज़िंटा और अनुपम खेर ने भी भारतीय क्रिकेट टीम को इस अभूतपूर्व जीत के लिए बधाई दी है।Historic win in australia . Well done #TeamIndia jaihind — Varun Dhawan (@Varun_dvn) January 7, 2019Posted By: Manoj Vashisth
Source: Dainik Jagran January 07, 2019 08:58 UTC