In 11 districts, the rate of infection is below one percent, active cases are less than 25 thousand; New cases in 10 districts less than 10 - News Summed Up

In 11 districts, the rate of infection is below one percent, active cases are less than 25 thousand; New cases in 10 districts less than 10


Hindi NewsLocalRajasthanJaipurIn 11 Districts, The Rate Of Infection Is Below One Percent, Active Cases Are Less Than 25 Thousand; New Cases In 10 Districts Less Than 10राजस्थान में कोरोना को लेकर राहत की खबर: 24 घंटे में मिले 1,006 पॉजिटिव मरीज, 40 मौत; 10 जिलों में 10 से भी कम रही संक्रमितों की संख्याजयपुर 11 घंटे पहलेकॉपी लिंकराजस्थान में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रभाव अब धीमा पड़ गया है। शुक्रवार को प्रदेश में 1,006 नए केस मिले हैं, जबकि 40 लोगों की मौत हो गई। राज्य में आज भी संक्रमण की दर 2 फीसदी से नीचे रही। जिलेवार संक्रमण देखें तो 33 में से 11 जिलों में संक्रमण की दर एक फीसदी से भी कम दर्ज हुई है। राज्य में आज तीन ही जिले ऐसे हैं, जहां 100 या उससे ज्यादा केस आए हैं, जबकि 10 ऐसे भी जिले हैं, जहां 10 से भी कम केस आए हैं।चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट को देखे तो जयपुर, हनुमानगढ़ और अलवर में 100 से ज्यादा केस मिले हैं। जयपुर में सबसे अधिक 203 नए मरीज मिले, जबकि 8 लोगों की मौत हुई है। इधर, अलवर और हनुमानगढ़ में 101-101 नए मरीज मिले हैं। जोधपुर में 88, बीकानेर और जैसलमेर में 51-51 संक्रमित केस मिले हैं। इसके अलावा शेष सभी जिलों में 50 से कम मरीज आज आए हैं।33 में से 11 जिलों में एक फीसदी पॉजिटिविटी रेटराज्य में आज संक्रमण की दर 2 फीसदी से कम रही। यह लगातार चौथा दिन है, जबकि संक्रमण की दर यही बनी हुई है। जिलेवार स्थिति देखें तो आज जालौर, धौलपुर, भीलवाड़ा, कोटा, करौली, पाली, झालावाड़ सहित कुल 11 जिलों में पॉजिटिविटी रेट एक फीसदी से भी कम है। सबसे ज्यादा संक्रमण की दर आज दौसा में लगभग 7 फीसदी दर्ज हुई।एक्टिव केस 24 हजार पर पहुंचेराजस्थान में एक तरफ नए मरीज कम आ रहे हैं तो दूसरी तरफ पुराने मरीज रिकवर भी तेजी से हो रहे हैं। आज 4370 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए। इससे एक्टिव मरीजों की संख्या भी कम होकर 24,004 पर आ गई। राज्य में जिस दिन एक्टिव केस 10 हजार से कम हो जाएंगे, उस दिन प्रदेश में से वीकेंड कर्फ्यू भी हट जाएगा।


Source: Dainik Bhaskar June 04, 2021 15:32 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...