Ileana D'cruz About Sex: सेक्स को इंजॉय करना चाहिए लेकिन उसमें कुछ भावनाएं भी होनी चाहिए: इलियाना डिक्रूज - News Summed Up

Ileana D'cruz About Sex: सेक्स को इंजॉय करना चाहिए लेकिन उसमें कुछ भावनाएं भी होनी चाहिए: इलियाना डिक्रूज


बिकीनी में इलियाना डिक्रूज की तस्वीरों ने लगाई आगनींद में चलती हैं इलियाना, रोजाना पैरों में मिलती हैं चोटेंविडियो में देखिए, कितनी मस्तीखोर हैं इलियाना डिक्रूज़अपने बॉयफ्रेंड के लिए इलियाना डीक्रूज़ ने बाथटब में दिया पोज़ बॉलिवुड ऐक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज़ ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें वह बाथटब में नज़र आ रही हैं।इसमें कोई शक नहीं कि इलियाना बॉलिवुड की फोटोजेनिक ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने अपने फैन्स के लिए अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है।इनमें से ज्यादातर तस्वीरें किसी और ने नहीं, बल्कि खुद उनके बॉयफ्रेंड ऐंड्र्यू ने खीची हैं।ऐंड्र्यू नीबोन ऑस्ट्रेलिया के फेमस प्रफेशनल फ़ोटोग्राफ़र हैं, जिनका इलियाना के साथ मॉडलिंग के दिनों से ही संबंध है।इलियाना ऐंड्र्यू के लिए एक परफेक्ट मॉडल हैं, जिन्हें उन्हें बेहद सेंशुअस अंदाज़ में शूट किया है। ऐसा लगता है कि इलियाना उनके लिए सबसे हॉट हैं।उन्होंने इलियाना की कई तस्वीरें ली हैं, लेकिन इलियाना पहले ही कह चुकी हैं कि उन्हें अपने इस रिलेशनशिप को लेकर बातें करना पसंद नहीं।इलियाना 'मुबारकां' में अर्जुन कपूर और अनिल कपूर के साथ नजर आनेवाली हैं। यह फिल्म एक फैमिली एंटरटेनर होगी, जिसमें कॉमिडी, ड्रामा और रोमांस सब होगा।बॉलिवुड के अलावा कई तेलुगू और तमिल फिल्मों में काम कर चुकीं ऐक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज अब हिंदी फिल्मों में भी अपनी जगह बना चुकी हैं। अनुराग बसु की फिल्म 'बर्फी' से बॉलिवुड में डेब्यू करने वाली इलियाना ने 'फटा पोस्टर निकला हीरो', 'मैं तेरा हीरो', 'रुस्तम', 'मुबारकां', 'बादशाहो' और 'रेड' जैसी कई सफल फिल्मों में काम किया है।हाल में इलियाना शिबानी दांडेकर के शो 'द लव, लाफ, लाइव शो' में पहुंचीं जहां उन्होंने अपनी फिल्मों के अलावा अपने शौक और पर्सनल लाइफ के बारे में भी खुलकर बात की। यह शिबानी ने इलियाना से उनके एक पहले दिए गए बयान के बारे में भी पूछा जिसमें उन्होंने कहा था कि सेक्स का प्यार से कोई मतलब नहीं होता है।इसके जवाब में इलियाना ने कहा, 'शायद मेरे बयान को गलत तरीके से लिया गया। हो सकता है कि मैं किसी और बयान को कोट कर रही हूं जो मुझे पसंद आया हो और उसमें कहा गया हो कि मैं सेक्स को इंजॉय करती हूं और इसे वर्कआउट की तरह लेती हूं। मुझे यह ठीक नहीं लगता। मेरा मतलब है, मेरे ख्याल से आपको सेक्स को इंजॉय करना चाहिए लेकिन इसके लिए कुछ भावनाएं भी होनी चाहिए। जब आप प्यार में होते हैं तो सेक्स बहुत मजेदार होता है क्योंकि इसमें दो आत्माएं शामिल होती हैं।'इस शो में इलियाना ने अपने ब्रेकअप के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि जब उनका दिल टूट गया तो उन्होंने शुगर लेना और वर्कआउट करना छोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने पेंट करना शुरू कर दिया। इलियाना ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को खुद पर काम करने के लिए थोड़ा वक्त देना चाहिए।इस बीच वर्क फ्रंट की बात करें तो इलियाना जल्द ही अनीस बज्मी की कॉमिडी फिल्म 'पागलपंती' में दिखाई देंगी। फिल्म में जॉ अब्राहम, अनिल कपूर, कृति खरबंदा, उर्वशी रौतेला, अरशद वारसी और पुलकित सम्राट जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे।


Source: Navbharat Times October 20, 2019 03:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */