दरअसल, भारत अपने अंतरिक्ष इतिहास का अब तक का सबसे भारी सैटेलाइट लेकर अंतरिक्ष की उड़ान भर रहा है. यही कारण है कि यह न केवल महत्वाकांक्षी और चुनौतीपूर्ण मिशन है बल्कि भारत के लिए ग्लोबल स्पेस कॉमर्स में अपने मजबूत कदम को और सशक्त बनाने का संकेत भी है. LIVE- भारत के बाहुबली LVM3 का अमेरिकी BlueBird 6 का अंतरिक्ष में लॉन्च देखेंइसरो के अध्यक्ष डॉ. यह साफ संकेत है कि ISRO के वैज्ञानिक मिशनों की वैश्विक भूमिका अब और बढ़ रही है. लिहाजा सुरक्षा और स्पेक्ट्रम आवंटन की चिंताओं के बीच भविष्य की पॉलिसी में बदलाव के बारे में सवाल उठते हैं.
Source: NDTV December 24, 2025 13:38 UTC