Hindi NewsSportsCricketIplMs Dhoni Led Chennai Super Kings Depart For UaeIPL 2021: फेज-2 के लिए रवाना हुई धोनी एंड कंपनी, UAE में 53% रहा है टीम का जीत रिकॉर्डएक दिन पहलेकॉपी लिंकचेन्नई सुपर किंग्समहेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम आज यूएई के लिए रवाना हो गई है। IPL-14 के फेज-2 के शेष मुकाबले 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच यूएई में खेले जाएंगे। CSK ने सोशल मीडिया के जरिए यूएई रवाना होने की खबर फैंस तक पहुंचाई। तस्वीर में एमएस धोनी और टीम के अन्य खिलाड़ियों को सूटकेस के साथ देखा जा सकता है।चेन्नई के लिए बेहतर प्रदर्शन जरूरीपिछले साल IPL-13 के सभी मुकाबले में यूएई में खेले गए थे और पूरे सत्र के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स का निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला था। टीम अपने 14 मैचों में सिर्फ 6 में ही जीत दर्ज कर सकी थी और प्वॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर रही थी। इस बार टीम यूएई के मैदानों पर अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेगी।IPL-14 के सस्पेंड होने से पहले चेन्नई की टीम काफी बढ़िया लय में नजर आई थी और टीम ने सात में से पांच मुकाबलों में जीत अपने नाम की थी।✈️ Mode ON#UrsAnbudenEverywhere#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/yHE4c2Qk4XUAE में ऐसा रहा टीम का प्रदर्शनयूएई के मैदानों पर सीएसके के ओवरऑल प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो टीम ने अपने खेले 19 मुकाबलों में से 10 में जीत दर्ज की है जबकि 9 में टीम को हार का मुंह देखा पड़ा है।मुंबई से होगी पहली जंगIPL-14 के फेज-2 में चेन्नई सुपर किंग्स सात मुकाबले खेलती नजर आएगी। टीम का पहला मैच 19 सितंबर को गत-विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला जाएगा। इसके बाद 24 सितंबर को आरसीबी, 26 सितंबर को केकेआर, 30 सितंबर को हैदराबाद, 2 अक्टूबर को राजस्थान, 4 अक्टूबर को दिल्ली और 7 अक्टूबर को पंजाब के खिलाफ टीम के मैच खेले जाएंगे।धोनी पर रहेगी सभी की नजरेंपिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी पर सभी की नजरें बनी रहेंगी। IPL-14 के फेज-1 में धोनी का बल्ला एकदम शांत नजर आया था। चार पारियों में धोनी केवल 37 रन बना सके थे। पिछले आईपीएल सत्र में भी उन्होंने सभी को खासा निराश किया था और 14 मैचों में 25 की औसत के साथ मात्र 200 रन ही बनाए थे। चेन्नई को यूएई में अगर जीत के झंड़े गाड़ने हैं तो धोनी को बल्ले से भी कमाल का खेल दिखाना होगा।
Source: Dainik Bhaskar August 13, 2021 10:52 UTC