IPL 2020: KXIP की जीत को प्रीति जिंटा ने किया ऐसे सेलिब्रेट, अब Video हो रहा वायरलMumbai Indians VS Kings XI Punjab मुंबई इंडियंस के खिलाफ प्रीति जिंटा की टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने दूसरे सुपर ओवर में जीत दर्ज हासिल की है। टीम की जीत का जश्न मनाते हुए प्रीति जिंटा का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।नई दिल्ली, जेएनएन। IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीक (आईपीएल) के 13वें सीजन को लेकर दर्शकों कें काफी क्रेज बना हुआ है। इस बार कोरोना वायरस के चलते आईपीएल बायो सिक्योर एनवायरमेंट में खेला जा रहा है। इसी के साथ थी सभी टीमों, उनसे जुड़े स्टाफ और फ्रेंचाइजी से जुड़े लोगों को बायो-बबल में रहना पड़ रहा है। वहीं आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम किंग्स इलेवन पंजाब की ओनर प्रीति जिंटा इनदिनों युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में ही हैं और टीम के सभी मैचों में हौसला बढ़ाने के लिए स्टेडियम भी आ रही हैं। वहीं रविवार के मैच में भी ऐसा ही देखा गया था। रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ प्रीति जिंटा की टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने दूसरे सुपर ओवर में जीत दर्ज हासिल की है। टीम की जीत का जश्न मनाते हुए प्रीति जिंटा का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।Finally a much needed win for US🥳 Wish our team wouldn’t give heart attacks to people in the name of cricket. Statutory Warning @lionsdenkxip games are not for the faint hearted. I really admired the fight back from the RCB Bowlers in the end. #Ipl20 #Dream11 #RCBvKXIP #Ting ❤️ — Preity G Zinta (@realpreityzinta) October 15, 2020किंग्स इलेवन पंजाब की जीत के बाद प्रीति जिंटा इनती खुश हुईं कि वह खुद को रोक नहीं पाईं और खुशी से उछल पड़ीं। इस दौरान वह अपने पास खड़ी महिला के गले लग गईं। इस खास पल का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है।Very happy for Preity Zinta pic.twitter.com/x936XtPppj — Nitin Godbole 🇮🇳 (@nitingodbole) October 18, 2020किंग्स इलेवन पंजाब की जीत के बाद के बाद एक्ट्रेस प्रीति जिंटा को बधाई देने वालों का तांता सा लग गया है। सभी उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए बधाई दे रहे हैं। यही नहीं प्रीति जिंटा लगातार ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रही हैं। फील्ड उनके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।Very happy for Preity Zinta pic.twitter.com/x936XtPppj — Nitin Godbole 🇮🇳 (@nitingodbole) October 18, 2020प्रीति जिंटा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव रहती हैं। आए दिन प्रीति अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। वहीं प्रीति को गार्डनिंग का भी बेहद ही शौक है। उनके किचन गार्डन में कई तरह की सब्जियां मौजूद हैं जिसका वीडियो प्रीति सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Source: Dainik Jagran October 19, 2020 06:00 UTC