IPL 2020: मुंबई में खेला जाएगा पहला मैच, जानिए कब से शुरू होगा IPL का रोमांच - News Summed Up

IPL 2020: मुंबई में खेला जाएगा पहला मैच, जानिए कब से शुरू होगा IPL का रोमांच


IPL 2020: मुंबई में खेला जाएगा पहला मैच, जानिए कब से शुरू होगा IPL का रोमांचनई दिल्ली, जेएनएन। दुनिया के सबसे पॉपुलर टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के अगले साल होने वाले टूर्नामेंट की तारीख सामने आ गई है। टूर्नामेंट का आगाज अगले साल 29 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। यह मैच मौजूदा आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस अपने घर पर खेलेगी। पहले मैच में मुंबई और दिल्ली की टीम का मुकाबला होगा।2020 के इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 29 मार्च को मुंबई के वानखेडे में होगा। मुंबई की टीम अपने टूर्नामेंट की शुरुआत घरेलू दर्शकों को बीच करेगी। दिल्ली कैपिटल्स के एक अधिकारी ने आईएएनएस से बताया उनकी टीम 29 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना मैच खेलने को तैयार है।मुझे बताया गया है कि आईपीएल 2020 की शुरुआत 29 मार्च को होगी। यह मैच वानखेडे में खेला जाएगा। आईपीएल की शुरुआत मार्च में होने का मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी शुरुआती मुकाबलों में भाग नहीं ले पाएंगे।ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 29 मार्च को खेला जाना है। वहीं इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज 31 मार्च को खत्म होगी। इसका मतलब है कि इन चार टीमों के खिलाड़ी आईपीएल के शुरुआती मैचों का हिस्सा नहीं हो पाएंगे।कुछ दिन पहले ही एक आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम के अधिकारी ने कहा था कि वो इस बात की दुआ कर रहे हैं कि गवर्निंग काउंसिल पुराने फॉर्मेट में टूर्नामेंट कराएगी। हर दिन दो मैच कराया जाये और इसे 1 अप्रैल तक शुरू किया जाए।"देखिए, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी टी20 29 मार्च को होगा तो वहीं इंग्लैंड और श्रीलंका की टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच 31 मार्च को खत्म होगा। अब ऐसे में अगर आप बड़े खिलाड़ियों के बिना सीजन की शुरुआत करें तो यह अच्छा नहीं रहेगा। अगर हम 1 अप्रैल से शुरुआत करें तो यह ज्यादा सही रहेगा।"Posted By: Viplove Kumarडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran December 30, 2019 18:14 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */