1/8 IPL: चेन्नै को हराकर मुंबई की फाइनल में एंट्री3 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने क्वॉलिफायर-1 में चेन्नै सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराकर आईपीएल के 12वें एडिशन के फाइनल में जगह पक्की कर ली। मुंबई टीम के सूर्यकुमार ने नाबाद 71 रन का योगदान दिया। यह पांचवीं बार है जब मुंबई टीम ने फाइनल में जगह बनाई। चेन्नै को अब एलिमिनेटर जीतने वाली टीम से क्वॉलिफायर-2 में भिड़ना होगा। वहीं, क्वॉलिफायर-2 जीतने वाली टीम से अब मुंबई की 12 मई को हैदराबाद में खिताबी मुकाबले में भिड़ंत होगी।
Source: Navbharat Times May 07, 2019 18:07 UTC