IPL 2019: हारकर भी 'बाजीगर' बने एमएस धोनी, बल्लेबाजी देख कोहली भी रह गए हैरान, लोगों ने कहा कुछ ऐसा - News Summed Up

IPL 2019: हारकर भी 'बाजीगर' बने एमएस धोनी, बल्लेबाजी देख कोहली भी रह गए हैरान, लोगों ने कहा कुछ ऐसा


ट्विटर पर लोग हार के बाद भी धोनी को हीरो मान रहे हैं. बता दें, चेन्नई को आखिरी ओवर में 26 रन की जरूरत थी. चेन्नई की यह दस मैचों में तीसरी हार जबकि बेंगलोर की इतने ही मैचों में तीसरी जीत है. स्टेन ने शेन वाटसन (पांच) और सुरेश रैना (शून्य) को पहले ओवर में ही पवेलियन भेजकर चेन्नई का शीर्ष क्रम थर्रा दिया. पावरप्ले से पहले केदरा जाधव (नौ) भी पवेलियन लौट गये। उन्हें भी उमेश और एबी डिविलियर्स की जोड़ी ने आउट किया.


Source: NDTV April 22, 2019 04:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...