IPL रिकॉर्ड्स: डेविड वॉर्नर लगातार 6 सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज - News Summed Up

IPL रिकॉर्ड्स: डेविड वॉर्नर लगातार 6 सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज


Hindi NewsSportsCricketIpl 2020David Warner First Batsman To Score More Than 500 Runs In 6 Consecutive IPLIPL रिकॉर्ड्स: डेविड वॉर्नर लगातार 6 सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाजदुबई 14 घंटे पहलेकॉपी लिंकसनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लगातार 6 सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वह इस सीजन में अब तक 44.08 की औसत से 529 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 4 फिफ्टी भी लगाई हैं।2017 में रहे थे टॉप स्कोररवहीं, 2019 के सीजन में वॉर्नर ने 12 मैचों में 692 रन बनाए थे। वह 2018 का IPL नहीं खेल पाए थे, क्योंकि उनपर बॉल टेम्परिंग के आरोप में बैन लगाया गया था। 2017 में वह 14 मैच में 641 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे थे। वहीं, 2016 में 17 मैचों में उन्होंने 848 रन बनाए थे।2015 में जीता था औरेंज कैपवॉर्नर 2015 के IPL में भी टॉप स्कोरर रहे थे। उन्होंने सीजन में 562 रन बनाए थे। जबकि 2014 में उन्होंने 14 मैचों में 528 रन बनाए थे। वॉर्नर ने लीग में कुल 140 मैच खेले हैं, जिसमें 5235 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 43.26 का रहा। IPL में उन्होंने सबसे ज्यादा 48 फिफ्टी लगाई है। वहीं, 4 सेंचुरी भी उनके नाम है। 126 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।वॉर्नर लीग में 5235 रन बना चुके हैंसाल मैच रन औसत फिफ्टी सेंचुरी 2014 14 528 48.00 6 0 2015 14 562 43.23 7 0 2016 17 848 60.57 9 0 2017 14 641 58.27 4 1 2018 इस सीजन में नहीं खेले 2019 12 692 69.20 8 1 2020 14 529* 44.08 4 0हैदराबाद की टीम इस सीजन में प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। जहां शुक्रवार (6 नवंबर) को उसका सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा।


Source: Dainik Bhaskar November 04, 2020 17:05 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...