सीरीज के पहले तीनों मैचों में करारी हार झेलने वाली कीवी टीम ने इस वनडे की शुरुआत से ही दबाव बना लिया और भारतीय टीम को हार के लिए मजबूर कर दिया. भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने स्वीकार किया कि न्यूजीलैंड ने जोरदार क्रिकेट खेली और हमें कोई मौका नहीं दिया. उन्होंने स्वीकार किया कि मैच में भारतीय टीम को कप्तान विराट कोहली की कमी खेली. 'भुवी (Bhuvneshwar Kumar) से पूछा गया कि क्या न्यूजीलैंड ने भारत की कमजोरी का खुलासा कर दिया, तो उन्होंने कहा ‘नहीं..ऐसा नहीं है. भुवनेश्वर (Bhuvneshwar Kumar) से पूछा गया कि क्या मध्यक्रम के कुछ बल्लेबाज मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे, उन्होंने कहा, ‘हम केवल एक मैच के बाद ऐसा नहीं कह सकते.
Source: NDTV January 31, 2019 10:41 UTC