भारत की तरफ से जीत के लिए मिले 239 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए जब बांग्लादेश की टीम मैदान में उतरी तब रुक रुक कर लगातार बारिश होती रही. जिसकी वजह से उसे आखिर में जीत के लिए 29 ओवरों में 165 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला. (SCORECARD)बल्लेबाजी में कुंडु और वैभव रहे हिट तो गेंदबाजी में विहान ने बिखेरी चमकबल्लेबाजी में भारतीय टीम की तरफ से जहां कुंडु और वैभव का जलवा रहा. बांग्लादेश की तरफ से इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा सराहनीयभारत के खिलाफ जरूर बांग्लादेशी टीम आज जीत हासिल नहीं कर पाई. हालांकि, अन्य बल्लेबाजों की तरफ से सहयोग नहीं मिल पाने की वजह से टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा.
Source: NDTV January 17, 2026 15:28 UTC