नेशनल डेस्क. 2018 में भारत ने पाकिस्तान पर शानदार जीत हासिल की। सोशल मीडिया पर जमकर बधाईंयां दी गईं, लेकिन इस बीच क्रिकेट के दौरान एक पाकिस्तानी फैन की तस्वीर वायरल हो गई। इस लड़की की खूबसरती को देखकर भारतीय फैन्स ने बीसीसीआई से भारत-पाकिस्तान के बीच और मैच करवाने की अपील की है।सोशल मीडिया पर कमेंट्स : वायरल तस्वीर पर एक फैन ने लिखा, 'भारत ने तो सिर्फ पाकिस्तान को हराकर मैच पर कब्जा किया, लेकिन इस लड़की ने तो भारतीय क्रिकेट फैंस के दिल, दिमाग, किडनी और गुर्दे सब पर अपना हक जमा लिया है।'# 'इंडिया-पाकिस्तान के बीच मैच देखने की वजह ये लड़की है'# 'आज के मैच में पाकिस्तान का सिर्फ यही योगदान है'# 'पाकिस्तान भले ही मैच हार गया लेकिन दिल जीत लिया।'# 'हम सबका न्यू क्रश।'# 'आखिर कौन है ये लड़की, जिसने सबका दिल जीत लिया?' भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया : एशिया कप के पांचवें मैच में बुधवार को भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। भारत ने 163 रन के लक्ष्य को 29 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इससे पहले टीम इंडिया ने 2006 में मुल्तान में 17.3 ओवर शेष रहते पाक पर जीत हासिल की थी।- एशिया कप में यह दूसरी बार है कि जब भारत ने लगातार दो दिनों में पहले हॉन्गकॉन्ग और फिर पाकिस्तान को हराया। 2008 में भारत ने 25 जून को हॉन्गकॉन्ग को 256 रन और 26 जून को पाकिस्तान को छह विकेट से हराया था। इसके अलावा 2010 में त्रिकोणीय सीरीज में 10 जनवरी को श्रीलंका और 11 जनवरी को बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल की।
Source: Dainik Bhaskar September 20, 2018 13:52 UTC