IGI एयरपोर्ट पर 49 किलो मोर पंख हुए बरामद, विदेश ले जाने की जुगाड़ में था शख्‍स - News Summed Up

IGI एयरपोर्ट पर 49 किलो मोर पंख हुए बरामद, विदेश ले जाने की जुगाड़ में था शख्‍स


IGI एयरपोर्ट पर 49 किलो मोर पंख हुए बरामद, विदेश ले जाने की जुगाड़ में था शख्‍सनई दिल्‍ली, जेएनएन। इंदिरा गांधी एयरपोर्ट (IGI Airport) पर केंद्रीय उद्योग सुरक्षा बल (CISF) और खुफिया विभाग ने 49 किलो मोर के पंख को जब्‍त किया है। यह मोर के पंख एक शख्‍स टर्मिनल नंबर- 3 पर से उसे हांग-कांग ले जा रहा था।यह मोर पंख अंसारी नाम के एक शख्‍स के बैग से मिला है। इतनी ज्‍यादा मात्रा में मोर पंख मिलने से पुलिस भी हैरान है। मोर के पंख का इस्‍तेमाल लोग वास्‍तु दोष दूर करने के लिए करते हैं। लोग इसे दीवार पर टांग कर घरों की नकारत्‍मक उर्जा को खत्‍म करने की कामना करते हैं। लोग घर में मोर पंख की पूजा भी करते हैं। मोर भारत में राष्‍ ट्रीय पक्षी है इसकी हत्‍या करना कानून की नजर में अपराध है।Posted By: Prateek Kumarअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Source: Dainik Jagran September 26, 2019 10:02 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */