ICC World Cup India vs Pakistan Toss: जो जीतेगा टॉस उसकी होगी जीत, जानें क्या कहते हैं भारत vs पाक के आंकड़ें? नई दिल्ली, जेएनएन। ICC World Cup India vs Pakistan Toss: भारत बनाम पाकिस्तान आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का न सिर्फ सबसे ज्यादा देखा जाने वाला बल्कि सबसे बड़ा मुकाबला होने जा रहा है। इस हाईवोल्टेज मैच का मंच इस बार मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में सजेगा। भारतीय क्रिकेट टीम आज तक वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ एक भी मैच नहीं हारी है। भारत का पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में 6-0 का शानदार रिकॉर्ड है।जो जीतेगा टॉस उसके नाम होगा मैच? ये दोनों टीमें जब भी वर्ल्ड कप में आमने सामने आई हैं तो जीत हमेशा पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की हुई है। भारतीय टीम ने इनमें से 5 बार टॉस जीता और जाहिर है सभी छह मैच भी अपने नाम किए। सिर्फ साल 2003 में भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी की थी। बाकि सभी मुकाबलों में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और जीत दर्ज की।ICC WC India vs Pak: जब रात भर सो नहीं पाए थे कोहली, सता रहा था करियर खत्म होने का डर! भारत vs पाकिस्तान : अब तक का हालसाल वेन्यू टॉस परिणाम1992 सिडनी भारत भारत जीता1996 बैंगलुरु भारत भारत जीता1999 मैनचेस्टर भारत भारत जीता2003 सेंचूरियन पाक भारत जीता2011 मोहाली भारत भारत जीता2015 एडिलेड भारत भारत जीतालेकिन क्या कहती है मैनचेस्टर की पिचओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम की पिच हमेशा से गेंदबाजों के लिए अच्छी साबित हुई है। इस स्टेडियम पर 27 से ऊपर की औसत से गेंदबाजी होती है। इंग्लैंड के समयानुसार यह मैच सुबह के 10:30 बजे शुरू होना है और मौसम में थोड़ी ठंडक भी है। इसलिए मैनचेस्टर का विकेट शुरुआत में गेंदबाजों की मदद करेगा लेकिन बाद में इसका मिजाज बदल सकता है।इस मैदान के पिछले आंकड़े देखें तो पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 27 मैच जीते हैं वहीं, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 18 बार मैच अपने नाम किये। इसका मतलब पहले गेंदबाजी करना ज्यादा फायदेमंद होगा। अगर भारतीय टीम के आंकड़े देखें तो टीम इंडिया ने साल 2018 से 22 मैचों में से 16 बार लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच जीते हैं। इसलिए आज के मुकाबले में अगर विराट कोहली टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करते हैं तो हैरानी की बात नहीं होगी।इसके अलावा आप वर्ल्ड कप से जुड़े लाइव अपडेट और रोचक खबरें dainikjagran.com पर पढ़ सकते हैं।शुरू हो गया है क्रिकेट क्विज कॉन्टेस्ट जागरण ऐप पर। रोज जीत सकते हैं स्मार्ट फोन। आज से ही हिस्सा लें। डाउनलोड करें जागरण ऐप।Andrioid फोन पर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।Iphone पर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Ruhee Parvez
Source: Dainik Jagran June 16, 2019 08:43 UTC