नई दिल्ली, जेएनएन। इंग्लैंड में 30 मई से ICC WORLD CUP 2019 खेला जाना है। इसके मद्देनजर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने कहा है कि 15 अप्रैल को भारतीय टीम का चयन हो जाएगा। हालांकि, ज्यादातर खिलाड़ी कौन होंगे यह सबको पता है, लेकिन कुछ एक सलेक्शन चौंकाने वाले भी हो सकते हैं। बहुत हद तक संभव है कि कुछ ऐसे खिलाडियों का चयन हो जाए जिनकी उम्मीद किसी को न हो। इस लिस्ट में सबसे पहले अजिंक्य रहाणे और दिनेश कार्तिक का नाम आता है। इनका चयन इनके अनुभव की वजह से हो सकता है।दिनेश कार्तिक का क्यों हो सकता है चयनश्रीलंका में पिछले साल निदहास ट्रॉफी के फाइनल में दिनेश कार्तिक ने शानदार पारी खेली। इस मैच में उन्होंने अतिंम गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिलाई। इसके बाद से ही विश्व कप में इनके चयन को लेकर बात होने लगी। ये बराबर वनडे टीम का हिस्सा रहे। एक समय ऐसा हो गया जब तीन-तीन विकेटकीपर एक साथ खेलने लगे। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम जब भारत दौरे पर आई तो इन्हें मौका नहीं मिला। अंतिम दो मैचों में धौनी को आराम मिला, लेकिन रिषभ पंत को मौका दिया गया। इस दौरान रिषभ ने अपने प्रदर्शन से सबको निराश किया। पिछले कुछ समय में जिस तरह का दिनेश का प्रदर्शन रहा है इसे देखकर लगता है कि उनका चयन विश्व कप की टीम में हो सकता है।अजिंक्य रहाणे का क्यों हो सकता है चयनभारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी समस्या नंबर चार की बल्लेबाजी पोजिशन है। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई सीरीज के बाद नंबर चार को परेशानी का सबब बताया था। ऐसे में रहाणे जैसा बल्लेबाज टीम को मजबूती प्रदान कर सकते हैं। पिछले विश्व कप में इन्होंने नंबर चार पर बल्लेबाजी की थी। इससे पहले टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भी कहा था कि इनका चयन विश्व कप टीम में हो सकता है। रहाणे न सिर्फ नंबर चार बल्कि ओपनिंग का भी विकल्प देते हैं। इंग्लैंड में इनका प्रदर्शन भी काफी बेहतर रहा है। ऐसे में इनका भी चयन हो सकता है।Posted By: Tanisk
Source: Dainik Jagran April 09, 2019 13:52 UTC