Huge blast rocks China gas plant Two people killed and another 12 missing - News Summed Up

Huge blast rocks China gas plant Two people killed and another 12 missing


Huge blast in China gas plant: चीन के गैस प्‍लांट में बड़ा विस्‍फोट, 2 की मौत, 12 लापताबीजिंग, एएफपी। मध्‍य चीन में शुक्रवार को एक गैस प्‍लांट में एक बड़े विस्‍फोट ने हिला कर रख दिया। इससे तीन किमी की परिधि में खिड़कियां और इमारतों के दरवाजे टूट गए। यह जानकारी चीन के मीडिया ने दी है।हेनान प्रांत में हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और 12 लोग लापता हो गए। शाम 5:50 बजे हुए विस्फोट में यमिया गैसीकरण प्‍लांट को हिला दिया। राज्य प्रसारक सीसीटीवी ने अपने ट्विटर अकाउंट Weibo पर कहा कि विस्‍फोट इतना जबरदस्‍त था कि तीन किलोमीटर के दायरे में कई खिड़कियां और दरवाजे चकनाचूर हो गए और कुछ आंतरिक दरवाजे भी विस्फोट से उड़ गए।हादसे में 18 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हेनान कोल गैस (समूह) कंपनी लिमिटेड के यमिया गैस कारखाने के वायु पृथक्करण इकाई में शाम लगभग 5.45 बजे विस्फोट हुआ। यामा शहर की सरकार के एक सूत्र के अनुसार, गैस टैंक क्षेत्र में विस्फोट नहीं हुआ है और सभी उत्पादन रोक दिए गए हैं। सूत्र ने कहा कि विस्फोट से कई लोग घायल हो गए और घायलों को अस्पताल भेजा गया।Posted By: Arun Kumar Singh


Source: Dainik Jagran July 19, 2019 15:09 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */