Hrithik Roshan की फिल्म Super 30 का नया गाना रिलीज, बदल देगा दिल का ‘Jugraafiya’नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता Hrithik Roshan की फिल्म Super 30 का नया गाना रिलीज हुआ हैl इस गाने के बोल आपके दिल का ‘Jugraafiya’ बदल सकता हैl दरअसल इस गाने के बोल को भूगोल के अंग्रेजी शब्द जियोग्राफी से लेकर नए अंदाज में बनाकर जुगराफिया कर दिया हैlइस गाने में ऋतिक रोशन और Mrunal Thakur की क्यूट लव स्टोरी को दर्शाया गया हैl इसमें ऋतिक रोशन की फ़िल्मी गरीबी और मृणाल ठाकुर की अमीरी को भी दर्शाया गया हैl गौरतलब है कि यह फिल्म इस वर्ष की बहु प्रतीक्षित फिल्मों में से एक हैl इस फिल्म को लेकर पहले से ही दर्शकों में उत्साह हैl इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने बिहार के प्रतिभाशाली गणितज्ञ आनंद कुमार की भूमिका निभाई हैlयह भी पढ़ें: Happy Fathers Day 2019: Ranveer Singh ने पिता की तस्वीर शेयर कर अपने फैशन से जुड़ा खोला ये बड़ा राजइस फिल्म में Mrunal Thakur की भी अहम भूमिका हैl मृणाल लोकप्रिय धारावाहिक Kumkum Bhagya से चर्चा में आईं थींl जिसमें उन्होंने बुलबुल की भूमिका निभाई थीl इस गाने में ऋतिक मृणाल को डांस करते हुए देखते हैl इसके बाद दोनों की लव स्टोरी को दिखाया गया हैl इस गाने में ऋतिक को मृणाल के पिता से भी मिलते हुते देखा जा सकता हैंl इस गाने को Udit Narayan और Shreya Ghoshal ने गाया हैl यह फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होगीlLet your heart do all the talking! Play #Jugraafiya on your favourite audio streaming platform. #Super30 pic.twitter.com/9mI502h3SK — Hrithik Roshan (@iHrithik) June 15, 2019इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया हैl इस फिल्म की शूटिंग के बाद Vikas Bahl का नाम #MeToo अभियान में आ गया थाl जिसके बाद इस फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम Anurag Kashyap ने संभाला थाl अब विकास बहल को इस मामले में एक कमेटी ने क्लीन चिट दे दी हैंlलोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Rupesh Kumar
Source: Dainik Jagran June 16, 2019 05:42 UTC