How will the Cabinet of Modi govt 2.0 - Who's inside, who will be outside and who will get entry? - News Summed Up

How will the Cabinet of Modi govt 2.0 - Who's inside, who will be outside and who will get entry?


Dainik Bhaskar May 28, 2019, 11:09 AM ISTमोदी की नई कैबिनेट में युवा, महिला, प्रोफेशनल और टेक्नोक्रेट शामिलमंत्रिमंडल में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय नेताओं को बराबर जगह दी जाएगीनई दिल्ली. पहले 5 बड़े मानक: सीसीएस के 4 बड़े मानक हैं-वरिष्ठता, विशेषता, वफादारी और महिला प्रतिनिधित्व। इस बार भी सीसीएस में पहले कैबिनेट गठन में एक और दूसरे गठन में दो महिलाओं को स्थान मिल सकता है। पहले शपथ में 40 मंत्री बन सकते हैं।2. मंत्रालय का फॉर्मूला: 5 शीर्ष मंत्रियों के अलावा प्रमुख 32 मंत्रालयों की जिम्मेदारी जिन्हें सौंपी जाएगी, उनमें 20 से 25% महिलाएं, 40% विशेषज्ञ, पॉलिसी प्लानिंग एक्सपर्ट्स, टेक्नोक्रेट और प्रशासक शामिल होंगे।3. पूरब को तरजीह: उत्तर प्रदेश ने महागठबंधन को किनारे रखते हुए भाजपा को 62 सीटें दी और बिहार ने 39 सीटे एनडीए को दीं। 101 सीटों वाले इन दो प्रदेशों को मंत्रिमंडल में बड़ा शेयर मिलेगा। बंगाल के 18 सांसदों में से कम से कम 4 मंत्रिमंडल में आ सकते हैं।5. जहां चुनाव हैं: इस साल झारखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हैं। इन राज्यों को अच्छा हिस्सा मिल सकता है।


Source: Dainik Bhaskar May 28, 2019 05:05 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */