How To Get Rs 1 Crore At Retirement: इस सरकारी स्कीम के लिए हर रोज बचाएं बस 53 रुपये, रिटायरमेंट पर मिलेगी 1 करोड़ रुपयों की भारी-भरकम रकम! - News Summed Up

How To Get Rs 1 Crore At Retirement: इस सरकारी स्कीम के लिए हर रोज बचाएं बस 53 रुपये, रिटायरमेंट पर मिलेगी 1 करोड़ रुपयों की भारी-भरकम रकम!


बस 53 रुपये बचाएं रोज, रिटायरमेंट पर मिलेंगे 1 करोड़ वैसे तो अगर आप 1 करोड़ रुपये जुटाने की सोचें तो जमा कर पाना ही मुश्किल हो जाएगा। हालांकि, अगर आप रोज थोड़ा-थोड़ा पैसा बचाएं और फिर उसे हर महीने एनपीएस में निवेश कर दें तो आपको रिटायरमेंट पर एक भारी-भरकम रकम मिलेगी। अगर आपकी उम्र 20 साल है तो आप रोजाना महज 53 रुपये बचाकर भी 1 करोड़ रुपये का कॉर्पस जमा कर सकते हैं।यहां समझिए कैल्कुलेशन, कैसे 53-53 रुपये बन जाएंगे 1 करोड़ अगर आप रोज 53 रुपये बचाते हैं तो इसका मतलब है कि आप महीने में करीब 1590 रुपये जमा कर लेंगे। अब मान लीजिए कि आपकी उम्र अभी 20 साल है और आप उम्मीद कर रहे हैं कि एनपीएस से आपको करीब 10 फीसदी का औसतन सालाना रिटर्न मिल जाएगा। ऐसे में आपको 40 साल तक हर महीने 1590 रुपये जमा करने होंगे और 60 साल की उम्र में जब आप रिटायर होंगे तब तक आपके पास 1.01 करोड़ रुपयों का भारी-भरकम कॉर्पस जमा हो चुका होगा।पावर ऑफ कंपाउंडिग से मुमकिन होगा ये एनपीएस में अगर आप हर महीने 1590 रुपये निवेश करते हैं तो 40 साल में कुल 7,63,200 रुपये का निवेश होगा। अब आप सोच रहे होंगे कि आपने पैसे तो सिर्फ करीब 7.63 लाख रुपये जमा किए, तो भी वह 1 करोड़ से अधिक कैसे बन गए। यही होती है पावर ऑफ कंपाउंडिंग। आपको हर साल अपने मूलधन पर तो ब्याज मिलेगा ही, साथ ही उस मूलधन पर मिले ब्याज पर भी ब्याज मिलेगा। इस तरह आपके पास 7.63 लाख रुपये निवेश कर के ही 1 करोड़ रुपये से अधिक का कॉर्पस बन जाएगा।कौन कर सकता है निवेश? NPS में 18 साल से लेकर 65 साल की उम्र तक का कोई भी शख्स निवेश कर सकता है। इसकी मेच्योरिटी आपकी उम्र 60 साल की होने पर होती है। यानी भले ही आप 18 साल की उम्र में निवेश शुरू कर दें या फिर 50 साल की उम्र में, आपको पैसे 60 साल का होने के बाद ही मिलेंगे। यानी आप जितना जल्दी निवेश शुरू कर देंगे, आपको उतना ही अधिक फायदा होगा।कब निकाल सकते हैं पैसे? एनपीएस में आप पैसे 60 साल के बाद ही निकाल सकते हैं, वो भी पूरे नहीं। आप सिर्फ 60 फीसदी रकम निकाल सकते हैं, जबकि बाकी की 40 फीसदी रकम से कोई एन्युटी प्लान लेना होगा, जिससे आपको जिंदगी भर पेंशन मिलती रहे। किसी बीमारी, घर, बच्चों की पढ़ाई आदि के लिए आप बीच में कुछ पैसे निकाल सकते हैं। वैसे कोशिश यही होनी चाहिए कि इसके पैसे रिटायरमेंट के बाद ही निकालें।कैसे और कितना मिलता है रिटर्न? अगर बात एनपीएस की करें तो ये एक मार्केट लिंक्ड स्कीम है। इसमें निवेश करने वाला शख्स ये तय कर सकता है कि उसका पैसा कहां लगेगा। इसमें निवेशकों के पैसे को इक्विटी, सरकारी बॉन्ड, कॉरपोरेट बॉन्ड और अन्य जगहों पर लगाया जाता है। ऐसे में इससे मिलने वाला रिटर्न फिक्स नहीं है, लेकिन माना जाता है कि इसमें औसन 10 फीसदी के करीब रिटर्न मिल सकता है।


Source: Navbharat Times April 29, 2021 05:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */