Horoscope Today आज का राशिफल दिन सोमवार 14 सितंबर को आज कुछ राशियों की जटिल समस्याओं का भी हल आसानी से निकल आएगा। वहीं कुछ को जोखिम के कार्यों से भी लाभ होगा। आइए जान लेते हैं कि आज किस राशि के हिस्से में क्या है? सबसे पहले बात मेष राशि की…. आज किसी दोस्त या रिश्तेदार को छोटा-मोटा कर्ज दिया जा सकता है। वैसे आज आपको दिन के पहले हिस्से में दूसरों की आर्थिक मदद करने में ही समय गुजारना पड़ सकता है। आज आपकी किसी कठिन समस्या का हल बड़ी आसानी से निकल आएगा। जरूरी कार्यों में बड़ों से सलाह लेना आपके लिए बेहतर होगा। हालांकि आज किसी अपने से थोड़े समय के लिए दूर जाने की भी स्थिति आ सकती है। भाग्य स्कोर : 80 प्रतिशत
Source: Navbharat Times September 13, 2020 21:56 UTC