Horoscope Today आज का राशिफल 24 अगस्त: कुंभ के व‍िरोधी रह जाएंगे पीछे, लेक‍िन म‍िथुन-मकर को रहना होगा सावधान - News Summed Up

Horoscope Today आज का राशिफल 24 अगस्त: कुंभ के व‍िरोधी रह जाएंगे पीछे, लेक‍िन म‍िथुन-मकर को रहना होगा सावधान


Horoscope Today आज का राशिफल 24 अगस्त दिन सोमवार को भोलेनाथ की कृपा से कुंभ राशि के व‍िरोधी तमाम प्रयासों के बाद भी इस राशि के जातकों को नुकसान नहीं पहुंचा सकेंगे। वहीं कुछ मामलों में तो व‍िरोध‍ियों को ही नुकसान होगा। लेक‍िन म‍िथुन और मकर राशि के जातकों को आज अपने व‍िरोध‍ियों से सावधान रहना होगा। तो आइए जानते हैं क‍ि आज क‍िस राशि के जातकों को लाभ हो रहा है और क‍िसको हान‍ि? सबसे पहले बात मेष राशि की…आज आपकी राशि पर सप्तम भाव में चंद्रमा तथा दशम भाव में शनि भी आ जाएगा। इसके पर‍िणाम स्‍वरूप आज आपको आपके नौकरी-व्‍यवसाय में कुछ नए अधिकार दिए जा सकते हैं। छात्रों की आज रचनात्मक कार्यों में रुच‍ि बढ़ेगी। पुत्र अथवा पुत्री के विवाह का प्रसंग प्रबल होकर फाइनल भी हो सकता है। यानी क‍ि शाम तक पार‍िवार‍िक खुशी मि‍लने का भी योग म‍िलता है। भाग्‍य स्‍कोर: 67 प्रत‍िशत


Source: Navbharat Times August 23, 2020 22:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */