Hingoli News: वध के लिए ले जाए जा रहे 20 पशुओं को बचाया, दो आरोपियों पर मामला दर्ज - News Summed Up

Hingoli News: वध के लिए ले जाए जा रहे 20 पशुओं को बचाया, दो आरोपियों पर मामला दर्ज


Hingoli News. जिले के बसमत तहसील में मांस बिक्री के लिए अवैध रूप से पशुओं का परिवहन किए जाने का मामला सामने आया है। कुरुंदा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक वाहन को पकड़कर उसमें क्रूरतापूर्वक ले जाए जा रहे 20 पशुओं को बचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बसमत से औंढा जाने वाले मार्ग पर भेंड़ेगांव परिसर में रेलवे फाटक के पास एक आयशर वाहन (एमएच 04 एलक्यू 4510) में भैंसों व बछड़ों को भरकर ले जाया जा रहा था।गोपनीय सूत्र से सूचना मिलने पर कुरुंदा पुलिस थाने के हवलदार बी.एल. जाधव, गोरे, सावले की टीम ने मौके पर छापा मारकर वाहन को रोका और निरीक्षण किया। जांच में वाहन में 12 भैंस व 8 भैंसा, कुल 20 पशु क्रूरतापूर्वक वध के लिए ले जाए जा रहे पाए गए।पुलिस ने इस प्रकरण में वाहन मालिक मुरादखान (निवासी रसूलाबाद, ता. भिवंडी, जिला ठाणे) तथा आमेर पाशा कुरेशी (साठे नगर, जिंतूर, जिला परभणी) के खिलाफ पुलिस स्टेशन कुरुंदा में मामला दर्ज किया है। मामले की जांच बिट अमलदार बी.एल. वडकिले कर रहे हैं।


Source: Dainik Bhaskar January 29, 2026 14:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */