Heranba Industries IPO: आज बंद हो रहा है आईपीओ, बोली लगाने का अंतिम मौका - News Summed Up

Heranba Industries IPO: आज बंद हो रहा है आईपीओ, बोली लगाने का अंतिम मौका


60 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू इस आईपीओ में 60 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा। वहीं प्रमोटर्स की ओर से 90.15 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल रखा जाएगा। कंपनी इस इश्यू से मिले पैसे का इस्तेमाल अपनी वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने में करेगी। सदाशिव के शेट्टी, रघुराम के शेट्टी, बाबू के शेट्टी और विट्ठल के भंडारी कंपनी के प्रोमोटर्स में शामिल हैं। 10 फरवरी तक कंपनी में इनकी कुल हिस्सेदारी 98.85 फीसदी थी। आईपीओ में सदाशिव के शेट्टी 58,50,000 शेयर और रघुराम के शेट्टी 22,72,038 शेयर बेचेंगे। सैम्स इंडस्ट्रीज 8,12,962 शेयर, बाबू के शेट्टी 40,000 शेयर और विट्टल के भंडारी 40,000 शेयर बेचेंगे।कितना कर सकते हैं निवेश Heranba Industries के आईपीओ में लॉट साइज 23 शेयरों का है। प्राइस बैंड 626-627 रुपए प्रति शेयर है। अपर प्राइस बैंड के लिहाज से कंपनी के आईपीओ में कम से कम 14,421 रुपये लगाने होंगे। वहीं अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं। आईपीओ बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा। लिस्टिंग की संभावित डेट 5 मार्च 2021 है।कंपनी का कारोबार Heranba Industries गुजरात बेस्ड एग्रो केमिकल कंपनी है जो क्रॉप प्रोटेक्शन केमिकल मसलन इंसेक्टीसाइड्स, फंगीसाइड्स, हर्बीसाइड्स बनाती है. इसका मुख्यालय गुजरात के वापी में है। कंपनी सिंथेटिक पाइरेथ्रॉइड की लीडिंग डोमेस्टिक प्रोड्यूसर है। कंपनी के प्रोडक्ट कई देशों में इस्तेमाल होते हैं। कंपनी लैटिन अमेरिका, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका, एशिया और दक्षिण-पूर्व एशिया के 60 से ज्यादा देशों को अपने प्रोडक्ट एक्सपोर्ट करती है। कंपनी के नेटवर्क में देश भर में 9400 से ज्यादा डीलर है। कंपनी के 21 भंडारण केंद्र भी है।इस साल का 8वां आईपीओ यह इस साल का 8वां आईपीओ होगा। इसके पहले आईआरएफसी, इंडिगो पेंट्स, होम फर्स्ट फाइनेंस, स्टोव क्रॉफ्ट, ब्रुकफील्ड इंडिया रीट, न्यूरेका लिमिटेड और रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का आईपीओ लॉन्च हो चुका है। ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज और बाटलीवाला एंड करानी सिक्योरिटीज इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।


Source: Navbharat Times February 25, 2021 01:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */