Hemant Soren Oath Ceremony: हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण में रघुवर दास भी रहे मौजूद - News Summed Up

Hemant Soren Oath Ceremony: हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण में रघुवर दास भी रहे मौजूद


रांची, जेएनएन। रांची के मोरहाबादी मैदान में हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास भी पहुंचे। चुनाव प्रचार के दौरान मुंह से आग उगलते नजर आए दोनों नेता आज एक मंच पर मौजूद रहे। देश भर से आए कई दिग्गज नेताओं के बीच पांच बार विधायक रहे रघुवर दास हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण के साक्षी बने। रघुवर दास कांग्रेस के झारखंड के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह के बगल की सीट पर बैठे नजर आए।कांग्रेस के नेता आलमगीर आलम शपथ लेने के बाद रघुवर दास से मिले। इस दौरान रघुवर दास अपनी सीट से उठे। दोनों नेता ने हाथ जोड़कर एक-दूसरे का अभिवादन किया। रघुवर दास समारोह में आए कई नेताओं से गर्मजोशी से मिले और उनसे हाथ मिलाया। इधर रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को मुख्‍यमंत्री बनने पर बधाई दी है। उन्‍होंने ट्वीट कर हेमंत सोरेन को शुभकामनाएं दी। इसके जवाब में मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने रघुवर दास को धन्‍यवाद दिया।बता दें कि 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में रघुवर दास चुनाव हार गए। उन्हें अपने ही सरकार में मंत्री रहे सरयू राय से शिकस्त खानी पड़ी। इस चुनाव में रघुवर दास के साथ भारतीय जनता पार्टी को भी करारी हार झेलनी पड़ी। रघुवर दास झारखंड में पहली बार बनी पूर्ण बहुमत की सरकार में मुख्यमंत्री बने थे।यह भी पढ़ें: Hemant Soren Oath Ceremony LIVE: हेमंत सोरेन ने ली मुख्‍यमंत्री पद की शपथ, राज्‍यपाल ने दी शुभकामनाPosted By: Sujeet Kumar Sumanडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran December 29, 2019 09:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */