Haryana election: 106 वर्षीय रामवती ने भी की वोटिंग, परिवार में 6 पीढ़ियां और 100 से अधिक मतदाता - News Summed Up

Haryana election: 106 वर्षीय रामवती ने भी की वोटिंग, परिवार में 6 पीढ़ियां और 100 से अधिक मतदाता


Haryana election: 106 वर्षीय रामवती ने भी की वोटिंग, परिवार में 6 पीढ़ियां और 100 से अधिक मतदाताफरीदाबाद, ऑनलाइन डेस्क। Haryana election 2019: हरियाणा विधानसभा चुनाव-2019 के तहत दिल्ली से सटे जिलों फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ में मतदान जारी है। नई सरकार चुनने के लिए युवाओं और महिलाओं के साथ ही बुजुर्गों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं, दिव्यांग भी अपने परिजनों की मदद से पोलिंग बूथों पर मतदान के लिए पहुंच रहे हैं। फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल, रेवाड़ी, नूंह, नारनौल और सोनीपत जिलों में बुजुर्ग अच्छी संख्या में मतदान के लिए घरों से निकल रहे हैं और लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं।वहीं, फरीदाबाद जिले के गांव बुढेना में 106 वर्षीय दादी रामवती ने मतदान किया इनके परिवार में छह पीढ़िया हैं, जिनके कुल सौ से अधिक मतदाताओं ने भी मतदान किया। इसके अलावा, गुरुग्राम के गांव वजीराबाद स्थित राजकीय मॉडल माध्यमिक विद्यालय में कई बुजुर्गों ने वोट डाले तो फरीदाबाद में 94 वर्षीय कारोबारी लाला छबीलदास भाटिया अपने बेटे विपिन भाटिया और पुत्रवधू रीता भाटिया के साथ मतदान करने के बाद खुशी का इजहार किया।यहां पर बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 90 सीटों पर मतदान जारी है और शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। 6 बजे तक जो भी मतदाता लाइन में लगा होगा उसे मतदान करने दिया जाएगा।इस बार मुख्य मुकाबला हरियाणा में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party), कांग्रेस (Congress) के बीच है, जबकि इंडियन नेशनल लोकदल (Indin National lokdal), आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) और जननायक जनता पार्टी (jan nayak party) ने कई सीटों पर मुकाबला चतुष्कोणीय और दिलचस्प बना दिया है।वहीं, तीन दिन बाद यानी 24 अक्टूबर को महाराष्ट्र के साथ हरियाणा विधानसभा चुनाव की गिनती होगी और दोपहर तीन बजे तक सारे परिणाम आने के उम्मीद है।दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिकPosted By: JP Yadavअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Source: Dainik Jagran October 21, 2019 08:08 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */