Haryana Punjab News Today Live:हरियाणा पंजाब ब्रेकिंग न्यूज़, पढ़ें 7 अक्टूबर के मुख्य और ताजा समाचार - News Summed Up

Haryana Punjab News Today Live:हरियाणा पंजाब ब्रेकिंग न्यूज़, पढ़ें 7 अक्टूबर के मुख्य और ताजा समाचार


08:54 PM, 07-Oct-2024 चंडीगढ़ में NRI महिला के घर चोरी: आईपैड, आईफोन, लैपटॉप समेत कई कीमती सामान गायब, चोरों तक पहुंची पुलिस चंडीगढ़ से ऑस्ट्रलिया गई एनआरआई महिला की कोठी पर चोरों ने धावा बोल दिया। चोर घर के आईफोन, आईपैड, लैपटॉप समेत कई कीमती सामाने लेकर फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने चोरों को धर दबोचा है। और पढ़ें03:13 PM, 07-Oct-2024 ED Raid: लुधियाना में आप सांसद संजीव अरोड़ा के घर ईडी की रेड, मनीष सिसोदिया का ट्वीट-हम नहीं झुकेंगे ईडी की टीमों ने सुबह ही इनके ठिकानों एवं इनके कुछ करीबी व्यापारिक साझेदारों के यहां भी दबिश दी। हेमंत सूद पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु का करीबी है। अनाज माल ढुलाई मामले में आशु का नाम आने के बाद हुई जांच के बाद अब हेमंत सूद पर कार्रवाई की गई है। और पढ़ें12:32 PM, 07-Oct-2024 Haryana Election: बांगर बेल्ट में घटा मतदान, किसान आंदोलन से प्रभावित बांगड़ में एक फीसदी बढ़ा; मेवात सबसे आगे हरियाणा विधानसभा चुनाव में बांगर बेल्ट में मतदान घट गया है। किसान आंदोलन से प्रभावित बांगड़ में एक फीसदी वोटिंग बढ़ी है। दिग्गज अपने गढ़ों में भी मतदान बढाने में कामयाब नहीं हुए। मेवात में अधिक मतदान रहा। और पढ़ें10:10 AM, 07-Oct-2024 Haryana Election: इम्तिहान खत्म... अब एक दिन का इंतजार; कड़े मुकाबले वाली 30 सीटों पर कुछ भी हो सकता है परिणाम हरियाणा में 67.90 फीसदी मतदान दर्ज हुआ। मतदान खत्म होने के बाद राज्य में नई सरकार के गठन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस उत्साहित है, लेकिन सीएम पद के लिए खींचतान भी है। और पढ़ें09:17 AM, 07-Oct-2024 Punjab: लुधियाना और अमृतसर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 24 घंटे होगी पानी की सप्लाई, नहरी पानी मिलेगा पीएमआईडीसी 1900 करोड़ रुपये की परियोजना पर अलग से काम कर रहा है, जिसके तहत उक्त दो शहरों में नहरी पानी को टंकियों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। वर्ष 2021 में इस काम को अलॉट किया गया था, जिसका काफी काम पूरा भी किया जा चुका है। और पढ़ेंविज्ञापनविज्ञापन08:06 AM, 07-Oct-2024 Haryana Election: मलाईदार पदों के लिए लाॅबिंग शुरू, सीएम दावेदारों की परिक्रमा में जुटी अफसरशाही मुख्यमंत्री कार्यालय और अहम पदों पर पोस्टिंग के लिए अफसरशाही लाॅबिंग में जुट गई है। हरियाणा के आईएएस और आईपीएस अफसरों ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा के साथ-साथ रणदीप सिंह सुरजेवाला की परिक्रमा शुरू कर दी है। और पढ़ें07:58 AM, 07-Oct-2024 हरियाणा में किसकी सरकार: एग्जिट पोल से बैकफुट पर आई भाजपा की निर्दलीयों पर नजर, कांग्रेस भी साधने में जुटी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पांच अक्तूबर को मतदान हुआ था। आठ अक्तूबर को परिणाम घोषित किया जाएगा। दोनों प्रमुख दल कांग्रेस और भाजपा परिणाम के बाद की तैयारी में जुट गए हैं। और पढ़ें06:03 AM, 07-Oct-2024 Chandigarh News: आंध्र प्रदेश ने चंडीगढ़ को 122 रन से हराया आंध्र प्रदेश ने चंडीगढ़ को 122 रन से हराया आंध्र प्रदेश ने चंडीगढ़ को 122 रन से हराया और पढ़ें


Source: NDTV October 06, 2024 21:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...