Haryana Punjab News Today Live:हरियाणा पंजाब ब्रेकिंग न्यूज़, पढ़ें 21 अक्टूबर के मुख्य और ताजा समाचार - News Summed Up

Haryana Punjab News Today Live:हरियाणा पंजाब ब्रेकिंग न्यूज़, पढ़ें 21 अक्टूबर के मुख्य और ताजा समाचार


03:07 PM, 21-Oct-2024 पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता: मोगा में लाॅरेंस बिश्नोई और बंबीहा गैंग के चार शातिर काबू, छह अवैध हथियार बरामद दो गिरोहों के कुल 4 सहयोगियों को 6 अवैध हथियारों की बरामदगी के साथ गिरफ्तार किया गया। ये आरोपी मोगा में जबरन वसूली के लिए व्यवसायी को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। और पढ़ें02:43 PM, 21-Oct-2024 धान खरीद पर सीएम मान ने लिए बड़े फैसले: पंजाब में आरओ फीस में बढ़ोतरी और हर जिले में बनेंगे क्लस्टर मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने बताया कि प्रदेश की मंडियों में अब तक 24 लाख मीट्रिक टन धान पहुंच चुका है। इसमें से 22 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है। मंडियों से अब तक 4.12 लाख मीट्रिक टन धान की लिफ्टिंग हुई है। और पढ़ें02:37 PM, 21-Oct-2024 Stubble Burning in Punjab: केंद्र-राज्य में खींचतान का असर... सांसों में जहर घोल रही जलती पराली एनजीटी ने पंजाब सरकार से पराली जलाने पर पिछले साल की गई कार्रवाई के संबंध में रिपोर्ट तलब की थी। राज्य सरकार ने अब एनजीटी में अपनी रिपोर्ट सबमिट कर दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि पराली के प्रबंधन के लिए 1125 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी करने की उनकी मांग केंद्र ने नहीं मानी है। और पढ़ें12:43 PM, 21-Oct-2024 आतंकी गुरपतवंत पन्नू ने दी धमकी: एयर इंडिया की फ्लाइट्स में एक से 19 नवंबर तक न करें सफर आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा कि वर्ष 1984 की घटना के चालीस वर्ष पूरे हो रहे है, इस घटना का दुनिया भर में विरोध किया जाना चाहिए। पन्नू ने 1984 दंगों का बदला लेने का भी आह्वान किया है। और पढ़ें12:37 PM, 21-Oct-2024 कनाडा: ब्रिटिश कोलंबिया के चुनावों में पहली बार 12 पंजाबी बने विधायक, राज चौहान छठी और जगरूप 7वीं बार जीते ब्रिटिश कोलंबिया के चुनावों में पहली बार 12 पंजाबी जीत दर्ज करके विधायक बने हैं। कई प्रत्याशी ऐसे हैं जिन्होंने लगातार छह से सात बार जीत दर्ज की है। इनमें राज चौहान और जगरूप बराड़ शामिल हैं। और पढ़ेंविज्ञापनविज्ञापन12:33 PM, 21-Oct-2024 Punjab: नहीं थम रहा ज्ञानी हरप्रीत सिंह पर आरोपों का सिलसिला, अब HSGMC के पूर्व अध्यक्ष जगदीश झींडा भी बोले हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व अकाली दल जगत के संस्थापक जगदीश झींडा ने दावा किया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से दो-दो घंटे तक बैठक करने वाले जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के आरएसएस अधिकारियों के साथ भी करीबी संबंध हैं। और पढ़ें12:17 PM, 21-Oct-2024 पुलिस स्मृति दिवस: हरियाणा में सभी जिलों में श्रद्धांजलि कार्यक्रमों का आयोजन, शहादत को किया नमन 21 अक्तूबर, 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग नामक स्थान पर चीन के हमले का मुकाबला करते हुए 10 जवान शहीद हुए जो तृतीय एवं द्वितीय बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के थे। इसके बाद से ही जवानों को शहादत को याद करने के लिए प्रत्येक वर्ष 21 अक्तूबर को पुलिस स्मरण दिवस मनाया जाता है। और पढ़ें


Source: NDTV October 20, 2024 22:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...