प्रतीकात्मक चित्र।पांच नगर निगमों ( , , हिसार, , ) और दो नगर पालिकाओं ( की पूंडरी, फतेहाबाद की जाखल मंडी) में 16 दिसंबर को हुए चुनाव के नतीजे बुधवार को आए। हरियाणा में 16 दिसंबर को हुए नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पांचों सीटों पर जीत हासिल की है। नगर निगम मेयर पद की प्रत्याशी अवनीत कौर रिकॉर्ड 74 हजार 940 वोटों से विजय प्राप्त की है। अवनीत कौर को 1 लाख 26 हजार 321 वोट मिले थे। में रेणु बाला गुप्ता ने 9348 वोट से जीती हैं। वहीं में बीजेपी उम्मीदवार मदन चौहान ने 40 हजार 678 वोट व हिसार में गौतम सरदाना ने 28 हजार 91 वोट से जीते हैं। भूपेंद्र हुड्डा के गढ़ में चुनाव लड़ रहे बीजेपी उम्मीदवार मदन मोहन गोयल 14 हजार 776 वोटों से विजयी हुए हैं।
Source: Dainik Bhaskar December 19, 2018 06:00 UTC