Haryana News In Hindi : lok sabha election 85 para military company force will take security arrangement in election - News Summed Up

Haryana News In Hindi : lok sabha election 85 para military company force will take security arrangement in election


Dainik Bhaskar May 09, 2019, 07:34 PM ISTसोनीपत, झज्जर, जींद, रोहतक, भिवानी, हिसार, हांसी और सिरसा में अतिरिक्त पुलिसबलों की होगी तैनातीचंडीगढ़। लोकसभा चुनावों के दौरान सुरक्षित और शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए हरियाणा को राजस्थान और पंजाब से सुरक्षा बलों की 10-10 कंपनियों सहित कुल 30 अतिरिक्त कंपनियां मिली हैं। हरियाणा में अर्धसैनिक व अन्य सुरक्षा बलों सहित कुल 95 कंपनियां उपलब्ध हो गई है। पुलिस ने चुनाव के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की ज्यादा कंपनियों की मांग की थी।गृह मंत्रालय ने सीएपीएफ की 10 अतिरिक्त कंपनियां आवंटित की हैं, जबकि राजस्थान और पंजाब पुलिस द्वारा भी सुरक्षा बलों की 10-10 कंपनियां मिली हैं। सुरक्षा बलों की 95 कंपनियों के साथ हरियाणा पुलिस राज्य में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। खुफिया और अन्य सूचनाओं के आधार पर, सोनीपत, झज्जर, जींद, रोहतक, भिवानी, हिसार, हांसी और सिरसा में अतिरिक्त पुलिसबलों की तैनाती की जा रही है।चार और पांच मई को जिलों में दौरा कर वहां की चुनाव तैयारियों की समीक्षा की जा चुकी है। प्रदेश में अंतरराज्यीय सीमाओं को मतदान से पहले पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा। एहतियात के तौर पर पड़ोसी राज्यों से उनके क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा पुलिसबल की तैनाती करने के लिए भी आग्रह किया है ताकि अंतर-राज्यीय सीमाओं को पूरी तरह सील किया जा सके।सात कंपनियां गिनती में रहेंगी तैनातलोकसभा चुनाव के लिए पुलिस प्रषासन ने पूरी तैयारी कर ली है। राज्य में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान स्थानों पर पुलिस कड़ी निगरानी कर रही है। मतदान के बाद ईवीएम की सुरक्षा के लिए सभी केंद्रों पर थ्री-टीयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सभी ईवीएम को प्रदेश के 38 मतगणना केंद्रों में अर्धसैनिक बलों की सात कंपनियां, राज्य सशस्त्र पुलिस और जिला पुलिस कर्मियों की कड़ी निगरानी में रखा जाएगा।अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह की हिंसक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पुलिस कानून व्यवस्था को बिगाड़ने व किसी भी तरीके से मतदान प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।


Source: Dainik Bhaskar May 09, 2019 13:12 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */