Haryana News: हरियाणा के पंचकूला में टीचर का कारनामा, छात्राओं को दिखाता था पोर्न मूवी, लोगों ने की जमकर पिटाई - News Summed Up

Haryana News: हरियाणा के पंचकूला में टीचर का कारनामा, छात्राओं को दिखाता था पोर्न मूवी, लोगों ने की जमकर पिटाई


Haryana News: हरियाणा में पंचकूला के सरकारी स्कूल में पंजाबी टीचर ने 8वीं क्लास की स्टूडेंट के साथ छेड़छाड़ की। आरोपी टीचर टॉफी और चॉकलेट देकर पोर्न मूवी दिखाता था। फिर उनके साथ गलत हरकतें करता था। इसका पता चला तो परिजनों ने पहले स्कूल को शिकायत की।अभिभावक खुद पहुंचे स्कूलकोई कार्रवाई नहीं हुई तो अभिभावक खुद स्कूल पहुंच गए। उन्हें देखकर टीचर वहां से फरार होने की कोशिश करने लगा। यह देख अभिभावकों ने टीचर को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। उसे जूते-चप्पल की माला पहनाई गई।छात्राओं ने बतायापुलिस की शुरूआती जांच में पता चला कि पंजाबी टीचर बंत सिंह छात्राओं को बहाने से अपने पास बुलाता था। फिर उन्हें टॉफी या चॉकलेट देकर मोबाइल में अश्लील मूवी दिखाता था। इस दौरान वह लड़कियों से अश्लील हरकतें भी करता था। आरोपी टीचर कहता था कि लड़कियों को अपनी पसंद के लड़के से शादी करनी चाहिए। किसी के कहने में नहीं आना चाहिए।शिक्षा विभाग ने बनाई जांच कमेटीइस मामले के खुलासे के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। DEO सतीश कौशिक ने कहा- जांच के लिए कमेटी बना दी गई है। ये कमेटी 2 दिन के भीतर रिपोर्ट सबमिट करेगी। विभाग के उच्च अधिकारियों को भी मामले की सूचना दे दी है। जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद तुरंत एक्शन लिया जाएगा।Share this Post


Source: Dainik Bhaskar May 31, 2023 10:49 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */