Haryana Assembly Elections 2019ः तस्वीरों में देखें युवाओं व बुजुर्गों में मतदान के लिए ऐसा दिखा उत्साह - News Summed Up

Haryana Assembly Elections 2019ः तस्वीरों में देखें युवाओं व बुजुर्गों में मतदान के लिए ऐसा दिखा उत्साह


Haryana Assembly Elections 2019ः तस्वीरों में देखें युवाओं व बुजुर्गों में मतदान के लिए ऐसा दिखा उत्साहजेएनएन, चंडीगढ़। Haryana Assembly Elections 2019 के लिए मतदान जोर पकड़ने लगा है। मतदान को लेकर युवा वोटरों व बुजुर्गों में भी खासा उत्साह है। प्रदेश में 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। आइए तस्वीरों में देखते हैं चुनावी माहौल...जींद के सफीदों में पहली बार मतदान करने के बाद नेहा हाथ पर स्याही का निशान दिखाती हुई।यमुनानगर में राजकीय माध्यमिक विद्यालय सावनपुरी में वोट डालने पहुंची मांं-बेटी।कैथल में नेहा व निशा पहली बार वोट डालकर स्याही निशान दिखाते हुए।कुरुक्षेत्र के शाहाबाद खंड के गांव पाडलु में बारात चढ़ने से पहले दूल्हे ने मतदान किया।तिगांव केे बूथ पर 90 वर्षीय सुमरती देवी वोट डालने के लिए पहुंचे।नीलोखेड़ी में मतदान केंद्र पर बुजुर्ग मतदाता की स्वागत करती छात्राएं।सिरसा में बुजुर्ग महिला मालन कौर बूथ नं 111 पर मतदान करने पहुंची।कैथल के गांव उझाना में 90 साल के छतर सिंह ने मतदान किया। पोता रिंकू मतदान के लिए अपने दादा को गोद में उठाकर लाया।हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंपंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंPosted By: Kamlesh Bhattअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Source: Dainik Jagran October 21, 2019 08:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */