Hardik Pandya ने सर्ब‍ियाई एक्‍ट्रेस नताशा स्‍टेनकोव‍िक के साथ पोस्‍ट क‍िया फोटो, ल‍िखी यह बात.. - News Summed Up

Hardik Pandya ने सर्ब‍ियाई एक्‍ट्रेस नताशा स्‍टेनकोव‍िक के साथ पोस्‍ट क‍िया फोटो, ल‍िखी यह बात..


खास बातें पोस्‍ट को हाथों हाथ लेते हुए फैंस ने क‍िए पोस्‍ट मी‍ड‍िया की खबरों के अनुसार नताशा को डेट कर रहे हैं हार्द‍िक इंजुरी के कारण इस समय टीम इंड‍िया से हैं बाहरHardik Pandya: टीम इंड‍िया के हरफनमौला हार्द‍िक पंड्या (Hardik Pandya) इस समय इंजुरी के कारण इंटरनेशनल क्र‍िकेट से बाहर हैं. हार्द‍िक के इस 'खास अर्थ' वाले पोस्‍ट को हाथों हाथ लेते हुए फैंस ने पोस्‍ट क‍िए हैं. एक तरह से इस फोटो और हार्दिक की ओर से ल‍िखे गए मैसेज को नताशा के साथ उनके रिश्ते की स्‍वीकारोक्‍त‍ि की तरह माना जा रहा हैमीड‍िया में आई र‍िपोर्ट के अनुसार, हार्द‍िक इस समय नताशा स्‍टेनकोव‍िक को डेट कर रहे हैं. भारतीय टीम ने श्रीलंका के ख‍िलाफ टी20 सीरीज और ऑस्‍ट्रेलि‍या के ख‍िलाफ वनडे सीरीज के ल‍िए टीम घोष‍ित की है, इसमें भी हार्द‍िक शाम‍िल नहीं हैं. मतलब साफ है क‍ि हार्द‍िक अब फ‍िट हो चुके हैं और जल्‍द ही भारतीय टीम के ल‍िए खेलते नजर आएंगे.


Source: NDTV January 01, 2020 10:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */