Happy Birthday Vicky Kaushal: एक्टिंग के लिए विकी ने ठुकराए थे नौकरी के ऑफर, इस फिल्म ने बदली किस्मत - News Summed Up

Happy Birthday Vicky Kaushal: एक्टिंग के लिए विकी ने ठुकराए थे नौकरी के ऑफर, इस फिल्म ने बदली किस्मत


नई दिल्ली, जेएनएन। अपनी दमदार एक्टिंग के बल पर कम वक्त में बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाने वाले एक्टर विकी कौशल आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। तमाम बॉलीवुड अभिनेताओं की तरह विकी भी एक मीडिल क्लास परिवार से आते हैं। आज वो जिस मुकाम पर हैं यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने भी कड़ी मेहनत की है। उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ ऐसी बातें जो शायद आप अब तक नहीं जानते होंगे।चॉल में रहते थे विकी कौशल16 मई 1988 को मुंबई में पैदा हुए विकी कौशल के पिता श्याम कौशल एक्शन डायरेक्टर रहे हैं जबकि मां वीणा कौशल हाउस वाइफ थीं। विकी के एक छोटे भाई भी हैं जो असिस्टेंट डायरेक्टर हैं। शुरुआती दिनों में विकी अपने परिवार के साथ मुंबई की एक चॉल में रहा करते थे। उस समय उनके पिता स्टंटमैन थे। विकी को बचपन से ही डांसिंग और एक्टिंग का बहुत शौक था। आप शायद ये बात नहीं जानते होंगे की विकी एक ट्रेंड डांसर भी हैं। एक्टर बनने से पहले विकी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे। विक्की पेशे से एलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियर हैं। साल 2009 में उन्होंने मंबई के राजीव गांधी इंस्टीट्यू ऑफ टेक्नलॉजी से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा।एक्टिंग के लिए ठुकरा दी थी नौकरीइंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद विकी को नौकरी के कई ऑफर आए लेकिन उन्हें नौकरी करने में कोई दिलचस्पी नहीं थी इसलिए उन्होंने नौकरी करने से मना कर दिया। इसके बाद विक्की ने 'किशोर नमित कपूर' के एक्टिंग स्कूल में एडमिशन लिया और वहीं से एक्टिंग सीखी। विक्की को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। यहां तक कि कई सारे प्रतियोगिताओं में भी विक्की ने हिस्सा लिया जिसमें डांसिंग भी शामिल है।इस फिल्म ने बदल दी विकी की किस्मतविकी की किस्मत उस वक्त बदल गई जब उन्होंने फिल्म ‘मसान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म के लिए विकी को बेस्ट मेल डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड मिल। विकी ने पहली ही फिल्म में इतनी जबरदस्त एक्टिंग की कि वो सबके दिलों दिमाग में बस गए। मसान के बाद विकी ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। हाल ही में विकी ने ‘संजू’ और ‘राज़ी’ दो हिट फिल्में दी हैं। संजू के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग परफॉर्मेंस का अवॉर्ड मिला है।रह चुके हैं अनुराग कश्यप के असिंसटेंट डायरेक्टरअनुराग कश्यप की ‘फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर’ एक ऐसी बॉलीवुड फिल्म है जो शायद ही किसी ने ना देखी हो। इस फिल्म का जिक्र जब भी आता है लोगों की जुबान पर इसका एक-एक डायलॉग आ जाता है। इस फिल्म का डायलॉग ‘बेटा तुमसे ना हो पाएगा’ तो आज भी इतना फेमस है कि बच्चे-बच्चे की जुबान है। लेकिन ये बात बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि इस फिल्म में विकी कौशल ने अनुराग कश्यप के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। खैर ये तो रही विकी के करियर की बाद इसके अलावा हम आपको बता दें कि विकी खाने और घूमने के काफी शौकीन हैं और नावजउद्दीन उनके फेवरेट एक्टर हैं। विकी के फिल्म के लिए 3 करोड़ रुपए फीस लेते हैं।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Nazneen Ahmed


Source: Dainik Jagran May 16, 2019 05:16 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */