Haldwani: काशीपुर के किसान ने होटल में कनपटी पर गोली मारकर की आत्महत्या, कई लोगों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप - News Summed Up

Haldwani: काशीपुर के किसान ने होटल में कनपटी पर गोली मारकर की आत्महत्या, कई लोगों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप


3.80 करोड़ का सौदा कर 50 लाख की जमीन की करा दी रजिस्ट्रीपोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तेजा सिंह सिंह ने बताया कि एक साल पहले पेपर मिल के लिए सात एकड़ जमीन अधिग्रहीत हुई थी। इसका पैसा सुखवंत सिंह को मिला था जिससे वह दूसरी जगह जमीन खरीदना चाह रहे के। प्रापर्टी डीलरों ने उसे कुंडा के बक्सौरा में सात एकड़ जमीन दिखाई। इसका बाजार मूल्य चार करोड़ रुपये था। नकद व चेक के माध्यम से सुखवंत ने 3.80 करोड़ दे दिए। 15 अप्रैल 2025 को काशीपुर में कुछ अन्य लोगों की मौजूदगी में जिस जमीन की रजिस्ट्री की गई, वह दूसरी थी। उसका बाजार मूल्य तकरीबन 50 लाख रुपये था। इसकी जानकारी होने के बाद सुखवंत सिंह ने आरोपियों से रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने पुलिस के साथ मिलकर उनका और पूरे परिवार का उत्पीड़न किया। सुखवंत सिंह के खिलाफ झूठी प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इसमें थाना से लेकर जिला स्तर के पुलिस अधिकारी शामिल थे। देहरादून भी जाकर पुलिस अफसरों से मिला लेकिन कुछ नहीं हुआ।सोते समय पत्नी के सिर पर हुआ प्रहारप्रदीप कौर ने बताया कि रात करीब सवा दो बजे के आसपास उसे सिर पर किसी चीज से प्रहार हुआ। आंख खुली तो सामने सुखवंत सिंह तमंचा लिए खड़ा था। इस पर वह डर गई और बेटे को उठाकर कमरे से बाहर निकली। उसके बाहर निकलते ही सुखवंत सिंह ने कमरा बंद कर लिया। जब वह सीढ़ी से नीचे उतर रही थी तभी उसे कमरे से गनशॉट की आवाज सुनाई दी।पत्नी ने पुलिस को सौंपा सुसाइड नोटप्रदीप कौर ने पुलिस को छह और तीन पेज के दो सुसाइड नोट सौंपे हैं। उन्होंने बताया कि एक दिन पहले सुखवंत सिंह ने इन्हें उसे दिया और कल पुलिस को देने के लिए कहा। उसे इस बात का अंदेशा नहीं था कि वह ऐसा कुछ करने वाले हैं। सुसाइड नोट में लगभग वही बातें लिखी हैं जो वीडियो में सुखवंत सिंह ने बोला है।एक बार पीड़ित मेरे पास आया था। उसकी समस्या को पब्लिक के सामने ही सुना गया था। इसके बाद थाना प्रभारी को जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। थाना स्तर पर क्या कार्रवाई हुई, इसकी जांच की जाएगी।- मणिकांत मिश्रा, एसएसपी, ऊधमसिंह नगरवीडियो और नौ पेज के सुसाइड नोट का उल्लेख पंचनामा में किया गया है। परिवार वालों को सुरक्षा मुहैया कराई गई है। मृतक की पत्नी और बच्चे की मनोचिकित्सक से काउंसलिंग कराई गई है। सुरक्षा के साथ उनको बार्डर तक पहुंचाया गया। यदि कोई तहरीर मिलती है तो विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।- डॉ. मंजूनाथ टीसी, एसएसपी, नैनीताल


Source: NDTV January 11, 2026 12:12 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */