HPBOSE 12th Result 2019: कल आएगा रिजल्ट, hpbose.org पर देखें परिणामनई दिल्ली, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) क्लास 12 का रिजल्ट कल जारी किया जा सकता है। पहले रिजल्ट आने की तारीख की कोई पुष्टि नहीं हुई थी। लेकिन अब आधिकारिक तौर पर बताया गया है रिजल्ट 20 अप्रैल 2019 को दोपहर के आसपास जारी किया जाएगा।HPBOSE 12वीं की परीक्षा 6 मार्च से 29 मार्च 2019 तक आयोजित की गई थी। इस साल 12वीं की परीक्षा 1 लाख से ज्यादा लोगों ने दी थी। छात्र और छात्राएं अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट @ hpbose.org पर देख सकते हैं।क्लास 12 का रिजल्ट इन वेबसाइट पर जांचें• hpbose.org• examresults.net• indiaresults.comHPBOSE class 12th Result 2019: ऐसे जांचें रिजल्टStep 1- HP BOSE की आधिकारिक साइट hpbose.org पर जाएंStep 2- दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करेंStep 3- छात्र/छात्रा का नाम और रोल नंबर दर्ज करेंStep 4- 'सर्च रिजल्ट ’ पर क्लिक करेंStep 5- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगाStep 6- रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट लेंपिछले साल 12वीं की कक्षा का रिजल्ट 24 अप्रैल को घोषित किया गया था। छात्रों की कुल संख्या यानी 98,281 में से लगभग 68469 छात्रों ने परीक्षा पास की थी। HPBOSE 12वीं रिजल्ट 2019 के लिए कुल पास प्रतिशत 69.67% था।Posted By: Rajat Singh
Source: Dainik Jagran April 19, 2019 09:44 UTC