HPBOSE 10th Result 2020: नतीजे घोषित, इस लिंक से करें चेक, हिमाचल बोर्ड 10वीं परीक्षा में 68.11 फीसदी सफल, कांगड़ा की तनु टॉपर - News Summed Up

HPBOSE 10th Result 2020: नतीजे घोषित, इस लिंक से करें चेक, हिमाचल बोर्ड 10वीं परीक्षा में 68.11 फीसदी सफल, कांगड़ा की तनु टॉपर


HPBOSE 10th Result 2020: नतीजे घोषित, इस लिंक से करें चेक, हिमाचल बोर्ड 10वीं परीक्षा में 68.11 फीसदी सफल, कांगड़ा की तनु टॉपरनई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। HP Board 10th Result 2020: हिमाचल प्रदेश बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी ने आज 5 बजे की गयी प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य के विद्यालयों में 10वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। इस बार 68.11 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं और मेरिट में 23 लड़कियां 14 लड़के हैं और कुल मिलाकर मेरिट में 37 बच्चे हैं। वहीं इस बार परीक्षा में करीब 104323 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स अपना स्कोर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर देख सकते हैं। साथ ही, छात्र अपना रिजल्ट जागरण जोश डॉट कॉम (jagranjosh.com) पर भी देख सकते हैं।हिमाचल बोर्ड 10वीं के नतीजे देखने के लिए डायरेक्ट लिंकHPBOSE 10th Topper List 2020: कांगड़ा की तनु ने 98.71 प्रतिशत लाकर बनीं स्टेट टॉपर, टॉप 3 में भी छात्राओं का दबदबाये हैं आकड़े हिमाचल बोर्ड एचपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 के1,04,323 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा70571 (68.11 प्रतिशत) परीक्षार्थी सफलमेरिट में 37 बच्चे23 लड़कियां 14 लड़के5617 परीक्षार्थियों के कंपार्टमेंटकांगड़ा की तनु 690 अंकों 98.71 फीसदी के साथ हिमाचल बोर्ड 10वीं 2020 की टॉपरहमीरपुर के क्षितिज शर्मा 690 अंकों 98.57 फीसदी के साथ हिमाचल बोर्ड 10वीं 2020 के सेकेंड टॉपरतीसरे स्थान पर तीन परीक्षार्थी - दो छात्राएं और एक छात्रइससे पहले, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड यानि एचपीबीओएसई द्वारा कक्षा 10 की इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा दोपहर के बाद किये जाने की खबरें आ रहीं थीं। इसी क्रम में प्राप्त जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश बोर्ड द्वारा 10वीं के रिजल्ट को लेकर थोड़ी देर में आधिकारिक सूचना जारी की जानी थी।देखें एचपीबीओएसई एचपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 के अब तक के अपडेट्स5.00 - हिमाचल प्रदेश कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित। hpbose.org पर करें चेक।4.50 बजे - प्रेस क्रॉन्फ्रेंस में शुरु। छात्र रखें अपना रोल नंबर तैयार।4.30 बजे - प्रेस क्रॉन्फ्रेंस में हो रहा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ऑफिशियल का इंतजार। hpbose.org पर कुछ मिनटों कर पाएंगे चेक।4.15 बजे - हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट हुई डाउन।4.10 बजे - 4.15 पर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आधिकारिक जानकारी दिेये जाने के साथ होंगे हिमाचल बोर्ड 10वीं रिजल्ट लाइव छात्रों के लिए।4.00 बजे - कुछ मिनटों में हिमाचल बोर्ड 10वीं रिजल्ट की घोषणा की जाने की संभावना जताई गयी है।3.00 बजे - बोर्ड ऑफिशियल ने जानकारी दी कि एचपीबीओएसई 10वीं रिजल्ट 2020 थोड़ी ही देर में जारी कर दिये जाएंगे।2.00 बजे - हिमाचल 10वीं के रिजल्ट दोपहर 2 बजे जारी किये जाने की संभावना जताई जा रही थी।बता दें कि हिमाचल बोर्ड ने दसवीं की परीक्षाएं फरवरी और मार्च के महीने में आयोजित कराई थीं। लेकिन कुछ विषयों की परीक्षाएं रह गईं थीं। इन परीक्षाओं को कराने के लिए मई के अंत में ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया था। बता दें कि इस साल परीक्षा में लगभग 104323 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे।HP Board 10th Result 2020: रिजल्ट ऐसे करें चेक- सबसे पहले हिमाचल प्रदेश बोर्ड की वेबसाइट- hpbose.org पर जाएं-यहां 10वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें- अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा- इसके बाद अपना रोल नंबर यहां इंटर करें-इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा- रिजल्ट देखने के बाद प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें2019 में 61 फीसदी रहा था 10वीं का रिजल्ट:साल 2019 में बोर्ड ने कक्षा 10 के परिणामों की घोषणा 29 अप्रैल को की थी। इस परीक्षा में कुल 61.2 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। वहीं 12वीं का रिजल्ट 22 अप्रैल को जारी किया गया था। इसमें 61.2 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की थी।Posted By: Nandini Dubeyडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran June 09, 2020 05:42 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */