HD 3226 गेहूं की खास किस्म, 79.60 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज क्षमता - News Summed Up

HD 3226 गेहूं की खास किस्म, 79.60 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज क्षमता


इसी कड़ी में आज हम आपको एचडी 3226 गेहूं के बारे में बताने जा रहे हैं...एचडी 3226 गेहूं की किस्म की एक खास किस्म है. एचडी 3226 गेहूं की बुवाई का उपयुक्त समय 5 नवंबर से 25 नवंबर के बीच का है. बीजों की बुवाई 100 किलो ग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से की जानी चाहिए. एचडी 3226 गेहूं के लिए उर्वरकएचडी 3226 गेहूं के लिए उर्वरक खुराक (किलो / हेक्टेयर): नाइट्रोजन: 150 (यूरिया @ 255 किलो / हेक्टेयर); फास्फोरस: 80 (डीएपी @ 175 किग्रा / हेक्टेयर) पोटाश: 60 (एमओपी @ 100 किग्रा / हेक्टेयर) डाला जाना चाहिए. एचडी 3226 गेहूं की इस खास किस्म को आनुवंशिकी संभाग, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्था दिल्ली द्वारा विकसित किया गया है.


Source: Dainik Jagran October 20, 2022 10:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */