Gwalior Power cut News: छुट्टियां खराब करेगी कटौती, आज और कल बिजली सप्लाई होगी बाधितGwalior Power cut News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। बिजली कंपनी शनिवार और रविवार की छुट्टियों को खराब करेगी। दोनों ही दिन बिजली कंपनी ने मेंटनेंस के लिए शटडाउन के शेडयूल जारी कर दिए हैं। गर्मी में घंटो कटौती फिर झेलना होगी। हाल ही में बिजली कंपनी ने अलग-अलग इलाकों में बड़ी बिजली कटौती की थी और अब फिर प्लान जारी कर दिया है। शनिवार को चार से पांच घंटे कटौती रहेगी और रविवार को पांच घंटे का शेडयूल है। इसके साथ ही बिजली कंपनी ने शेडयूल में लिखा है कि सप्लाई बंद का समय घटाया और बढ़ाया भी जा सकता है।शनिवार सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तकगुलमोहर सिटी, ओर्चिड ग्रीन, ग्रीन पार्क, अल्कापुरी, मेट्रो टावर वर्धमान टावर, एमपी सिटी कालेज, माडल टाउन, सिरोल गांव, बास्टन कालेज, एमपीबी कालोनी, ओहदपुर गांव मेट्रो टावर, सत्यम रेजीडेन्सी गार्डन होग, संगम रेवेन्यू बालाजी धाम आदि में कटौती होगी। शनिवार सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक : गौसपुरा नं-एक, दो, डा. साहनी के पीछे, हरिजन बस्ती, पोस्ती खाना, गोलपाड़ा, मैदाई मोहल्ला, अनाजगंज, गुदड़ी मोहल्ला, पच्छी पाड़ा, चूड़ी मार्केट, लोहा मंडी, कोटा वाला, मोहल्ला, खिड़की मोहल्ला आदि क्षेत्र।रविवार सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तकसिकन्दर कंपू, वीरपुर, महेशपुरा, नगरे की पहाडी, सावरिया धाम, जैन कालोनी,पार्क चांदवाडी, बारहबीघा, प्रीतमपुर कालोनी, नीबू की बगिया, न्यू शीतला कालोनी, आनंद नगर, गडडे वाला मौहल्ला, गिरजा बाग, सैनिक कालोनी, शंकर कालोनी, बिरगईयों का पुरा, शिवशक्ति नगर, गोमती की फड़ी, माधौगंज, कबूतर हाट, जम्बूर खाना, कदम साहब का बाड़ा, मामा का बाजार, सिंधु आदर्श कालोनी, छह नंबर गली, कारवारी मोहल्ला, सतकुंअर कालोनी वाटिका बियर वार, नया पुरा, सिंधी कालोनी, मुर्गी फार्म, दुर्गा कालोनी गोमती की फड़ी, मेवाती नगर, सखी बिहार कालोनी, श्रीकृष्ण नगर-13 बटालियन, शीतला कालोनी हैदरगज, श्रीकृष्ण नगर आदि क्षेत्र, आपागंज, कुंअर का पुरा, समाधिया कालोनी, आपागज, हाथीखाना, मुडकटी माता, लाला का बाजार, बजारा साहब का नाला, कुम्हारों का मोहल्ला, अशोक स्तम्भ, संभाजी कालोनी, आंग्रे कालोनी, बेलदार पुरा, तिल्ली फैक्ट्री, काला सैयद, जय श्रीराम कालोनी चार वर्कशाप, ढोलीबुआ का पुल, बाई साहब की परेड, पाटनकर का बाडा, लोहागढ़, गिरवाई थाना, 12 दुकानें, परमानंद आश्रम, वीरपुर पहाड़ी, माता वाली पहाड़ी, सिद्ध बाबा मन्दिर के पीछे गिरवाई गांव, आदिवासियों का पुरा, गिरवाई ताल, चाचा मुर्गी केन्द्र, विष्णु कालोनी, धोकलपुरा पंचमुखी नगर, न्यू शारदा बिहार, तिरुपति नगर, सांई विहार, हारकोटा, शीतल तिल्ली फैक्ट्री, सिद्ध बाबा,हनुमान मन्दिर, बाबा वाली पहाड़ी, मुस्कान फैक्ट्री आदि क्षेत्र में कटौती होगी।Posted By: anil tomar
Source: Dainik Jagran June 03, 2023 04:36 UTC